Thursday, November 7, 2024
Google search engine
HomeNational36 घंटे, 5 शहर और 12 कार्यक्रम... पीएम मोदी करेंगे 4 राज्यों...

36 घंटे, 5 शहर और 12 कार्यक्रम… पीएम मोदी करेंगे 4 राज्यों का धुआंधार दौरा


नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 7 और 8 जुलाई को 4 राज्यों की धुंआधार यात्रा करने वाले हैं. पीएम मोदी इस दौरान छत्तीसगढ़, यूपी, तेलंगाना और राजस्थान का दौरा करेंगे. पीएम मोदी की ये यात्रा ऐतिहासिक होने जा रही है, जिसमें वह 36 घंटे के अंदर 5 शहरों में करीब एक दर्जन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी इन 4 राज्यों के दौरे में रायपुर, गोरखपुर, वाराणसी, वारंगल और बीकानेर जाएंगे और वहां 50 हजार करोड़ रुपये की करीब 50 परियोजनाओं का सौगात देने वाले हैं.

पीएम मोदी के इस धुआंधार दौरे की शुरुआत 7 जुलाई को होगी. इसके तहत प्रधानमंत्री सबसे पहले दिल्ली से रायपुर जाएंगे, जहां वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इनमें रायपुर विशाखापत्तनम कॉरिडोर के विभिन्न छह लेन खंडों की आधारशिला शामिल है. इसके बाद वह एक सार्वजनिक सभा में भाग लेंगे.

गोखपुर में गीता प्रेस के कार्यक्रम में होंगे शामिल
फिर इसके बाद पीएम मोदी गोरखपुर जाएंगे, जहां गीता प्रेस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहां से वह 3 वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे.

गोरखपुर से फिर पीएम मोदी अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी जाएंगे, जहां वह कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री यहां  पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से सोन नगर तक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की नई लाइन का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा वह NH-56 (वाराणसी-जौनपुर) के चार लेन के चौड़ीकरण का भी लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी फिर मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट के नवीनीकरण का भी शिलान्यास करेंगे.

वाराणसी से फिर तेलंगाना के लिए होंगे रवाना
8 जुलाई पीएम मोदी वाराणसी से तेलंगाना के वारंगल तक यात्रा करेंगे. यहां वह नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर के प्रमुख खंडों सहित विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री एनएच-563 के करीमनगर-वारंगल खंड की फोर लेनिंग की आधारशिला भी रखेंगे. इसके बाद, वह वारंगल में एक सार्वजनिक बैठक में भाग लेंगे.

पीएम मोदी फिर वारंगल से बीकानेर जाएंगे, जहां वह अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे के विभिन्न खंडों को समर्पित करेंगे. वह ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर चरण- I के लिए अंतर-राज्यीय ट्रांसमिशन लाइन भी समर्पित करेंगे. पीएम मोदी यहां बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे. इसके बाद वह बीकानेर में एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे.

Tags: India news, PM Modi



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments