Tuesday, February 4, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadget37 करोड़ ग्राहकों की मौज, ₹399 में ब्रॉडबैंड, DTH और कॉलिंग सबकुछ,...

37 करोड़ ग्राहकों की मौज, ₹399 में ब्रॉडबैंड, DTH और कॉलिंग सबकुछ, 3300GB डेटा भी


ऐप पर पढ़ें

37 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के साथ Airtel देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। कंपनी के पास अपने ग्राहकों के लिए प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान्स की बड़ी रेंज है। आज हम आपको एयरटेल के एक छुपा रुस्तम प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसकी कीमत 400 रुपये से भी कम है। इस प्लान में ब्रॉडबैंड के साथ DTH कनेक्शन भी मिलता है। दरअसल यह Airtel Black के अंतर्गत आता है और सबसे बेसिक प्लान है। यह खासतौर से ऐसे ग्राहकों के लिए हैं, जिन्हें ब्रॉडबैंड की ज्यादा जरूरत नहीं है लेकिन वे DTH और कॉलिंग चाहते हैं। इस प्लान के बारे में कई लोगों को नहीं पता होगा। अगर आप भी घर या ऑफिस में एक सस्ता सुंदर ब्रॉडबैंड लगावाना चाह रहे हैं, जिसके साथ डीटीएच और कॉलिंग भी मिल जाए, तो बेशक इस प्लान पर जा सकते हैं। एक ही बिल में आपका सारा काम हो जाएगा।

दरअसल, हम एयरटेल के 399 रुपये ब्रॉडबैंड स्टैंडबाय प्लान के बारे में बात कर रहे हैं। पहले लिस्ट में 199 रुपये का प्लान भी शामिल था लेकिन कंपनी अब इसे बंद कर दिया है। चलिए डिटेल में बताते हैं 399 रुपये के इस स्टैंडबाय प्लान में आपको क्या-क्या मिल रहा है…

एयरटेल 399 रुपये ब्रॉडबैंड स्टैंडबाय प्लान

यह प्लान भी एयरटेल ब्लैक के अंतर्गत आता है और सबसे बेसिक प्लान है। इस प्लान की कीमत 399 रुपये है। अगर आप बार-बार बिल भरने का झंझट नहीं चाहते, तो एकमुश्त 3000 रुपये देकर 5-6 महीने तक बिंदास सर्विस यूज कर सकते हैं। इस राशि में 18% GST के साथ 500 रुपये का इंस्टॉलेशन चार्ज भी शामिल है।

3 करोड़ लोगों ने खरीद डाला यह धांसू 5G फोन, अब मिल रहा ₹23000 सस्ता

इस प्लान में आपको 10 Mbps इंटरनेट स्पीड वाला ब्रॉडबैंड मिल जाएगा और एयरटेल के अन्य ब्रॉडबैंड प्लान की तरह इसमें भी अनलिमिटेड डेटा (यानी 3300 GB डेटा) मिलेगा। इस प्लान के साथ भी कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है और कॉलिंग के लिए एक फ्री लैंडलाइन कनेक्शन मिलेगा, बस लैंडलाइन इंस्ट्रूमेंट ग्राहकों को खुद खरीदना होगा। प्लान में फ्री राउटर भी शामिल है।

इतनी ही नहीं, इस प्लान में ग्राहकों को DTH के लिए Free Xstream Box भी मिलता है और 260 रुपये के टीवी चैनल्स मुफ्त में देख सकते हैं। यानी इस प्लान में ब्रॉडबैंड और कॉलिंग के साथ-साथ DTH का भी फायदा मिल रहा है। है ना कमाल का प्लान?

2 करोड़ लोगों ने खरीद डाला Samsung का यह 4G स्मार्टफोन, ऑफर में मिल रहा ₹11649 का

JIO और BSNL पर भी जा सकते हैं

लेकिन ऐसा नहीं है कि केवल एयरटेल के पास इतना सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान है। Jio के पास भी JioFiber के तहत 399 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान है। इसमें अनलिमिटेड डेटा का साथ 30 Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलती है। प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। आप इसे 3 महीने, 6 महीने और 12 महीने के लिए भी खरीद सकते हैं। BSNL के bharatfibre के पास भी 399 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान है, जिसमें 1000GB डेटा तक 30 Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए एक फ्री लैंडलाइन कनेक्शन भी शामिल है। इसे 6 महीने, 12 महीने और 24 महीने के लिए खरीदा जा सकता है। बस Jio और BSNL के 399 रुपये के प्लान में आपको DTH का बेनिफिट नहीं मिलता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments