KFin Technologies IPO: फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाले प्लेटफॉर्म केफिन टेक्नोलॉजीज (Kfin Technologies IPO) के आईपीओ को तीन दिनों में जबरदस्त रिस्पाॅन्स मिला है। ₹1,500 करोड़ के आईपीओ को तीसरे दिन के अंत तक जमकर सब्सक्राइब किया गया। अधिकांश बोली योग्य संस्थागत खरीदारों और रिटेल निवेशकों ने लगाईं। हालांकि, गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से को पेश किए गए शेयरों के मुकाबले 50% भी बोली नहीं मिला। बता दें कि यह आईपीओ 19 दिसंबर को खुला था और बुधवार, 21 दिसंबर को बंद हुआ। आईपीओ पूरी तरह से बिक्री के लिए एक प्रस्ताव था।
क्या है ग्रे मार्केट प्रीमियम? (Kfin Technologies IPO GMP)
कंपनी का ग्रे मार्केट में स्थिति सपाट है। बाजार जानकारों के अनुसार, कंपनी के शेयर आज ग्रे मार्केट में 5 रुपये के प्रिमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी पहले दिन यह शेयर 366+5= 371 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- 12 करोड़ किसानों के लिए बड़ी खबर, इस दिन आ सकती है पीएम किसान की ₹2000 की 13वीं किस्त!
कंपनी के 1,500 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 347-366 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का आईपीओ शुद्ध रूप से बिक्री पेशकश (ऑफर फॉर सेल) पर आधारित है। इसके पहले केफिन टेक्नोलॉजीज ने एंकर निवेशकों से 675 करोड़ रुपये जुटाए हैं।