Home Tech & Gadget 3D ऑडियो के साथ आस-पड़ोस को भी हिला देगा ये वायरलेस साउंडबार

3D ऑडियो के साथ आस-पड़ोस को भी हिला देगा ये वायरलेस साउंडबार

0
3D ऑडियो के साथ आस-पड़ोस को भी हिला देगा ये वायरलेस साउंडबार

[ad_1]

पोर्ट्रोनिक्स ने अपना नया साउंड बार Pure Sound Pro X1 लॉन्च कर दिया है। इस नए साउंडबार को घर में ही सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने के लिए पेश किया गया है। इसकी 3D स्टीरियो टेक्नोलॉजी और पावरफुल बेस की मदद से यह प्रोडक्ट टीवी व्यूइंग एक्सपीरियंस को और बेहतर कर देता है।Pro X1 में डायनामिक फ्रंट-फेसिंग स्पीकर्स मिलते हैं जो 3D ऑडियो डिलीवर करते हैं। इसी के साथ, इसमें 5.25 इंच के सबवूफर दिए गए हैं जो रिच और पावरफुल बेस डिलीवर करते हैं। यह कुल 100W का ऑडियो देता है। इसमें 3 प्रीसेट इक्वालाइजर मोड्स दिए गए हैं। ये मोड्स मूवीज, म्यूजिक और न्यूज के लिए है। इसके साथ कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स जैसे कि ब्लूटूथ, ऑक्स सपोर्ट आदि मिलता है। इसे टीवी, स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। स्टैंडअलोन मोड में यूएसबी ड्राइव के जरिए भी यह MP3 को सपोर्ट करता है। साउंडबार IR रिमोट कंट्रोल के साथ आता है।

Mivi Fort S24 Review: 2 हजार रुपये से कम में क्या मिलेगी दमदार साउंड क्वालिटी?


कीमत और उपलब्धता
पोर्टोनिक्स Pure Sound Pro X1 वायरलैस साउंडबार 5,999 रुपये की डिस्काउंटेड (MRP 12,499) कीमत पर 12 महीने की वारंटी के साथ उपलब्ध है। यूजर्स इस प्रोडक्ट को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Portronics.com, Amazon.in, Flipkart.com से या अन्य ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

[ad_2]

Source link