हाइलाइट्स
गुड लिस्नर बनकर आप सभी रिश्तों को खुद के काफी करीब रख सकते हैं.
जरूरत पड़ने पर अपनों के लिए मदद का हाथ बढ़ाकर प्यार का एहसास कराएं.
Relationship Tips: ज्यादातर लोगों की जिंदगी में हर रिश्ता काफी मायने रखता है. ऐसे में रिश्तों को मजबूत बनाने में लोग कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. इसके बावजूद लोगों को अक्सर अपनों के दूर जाने का डर लगा रहता है. हालांकि अगर आप चाहें तो रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए कुछ आसान टिप्स (Relationship tips) फॉलो कर सकते हैं. जिससे अपनों का साथ जिंदगी भर आपसे नहीं छूटेगा.
कुछ लोग फैमिली के साथ-साथ पक्के दोस्तों और करीबियों से बेहद प्यार करते हैं. ऐसे में लोग हमेशा इन लोगों के टच में रहना भी पसंद करते हैं. हालांकि कई बार ना चाहते हुए भी कुछ रिश्तों में दूरियां आने लगती है. इसलिए हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं कुछ रिलेशनशिप टिप्स, जिसकी मदद से आप हमेशा अपने चाहने वालों के क्लोज रह सकते हैं.
गुड लिस्नर बनें
कुछ लोगों को अक्सर अपनी बात ऊपर रखने की आदत होती है. ऐसे में आप दूसरों की बातों को नजरअंदाज कर देते हैं. जिसके चलते लोग आपसे कम बात करना ही पसंद करते हैं. लेकिन अगर आप सभी से बेहतर रिश्ते बनाकर रखना चाहते हैं. तो सबसे पहले गुड लिस्नर बनने की कोशिश करें. वहीं दूसरों की पूरी बात सुनने के बाद ही अपना रिएक्शन दें. इससे लोग आपके पास रहना ज्यादा पसंद करेंगे.
ये भी पढ़ें: बेटी से भूलकर भी 5 बातें ना करें पिता, हर्ट हो सकती है बिटिया, रिश्तों में आ सकती हैं दूरियां
उम्मीदों पर लगाएं लगाम
रिश्तों में लोगों को एक दूसरे से काफी उम्मीदें होती हैं. ऐसे में उम्मीदों पर खरा ना उतर पाने के कारण रिश्ते की डोर कमजोर होने लगती है. इसलिए करीबियों से ज्यादा उम्मीद लगाने से बचें. साथ ही दूसरों के प्रति अपनी अपेक्षाओं को भी सीमित रखें. इससे आपका रिश्ता मजबूत और लॉन्ग लास्टिंग बना रहेगा.
ये भी पढ़ें: बेटे की होने जा रही है शादी? पिता जरूर समझाएं 5 बातें, नए रिश्ते की होगी अच्छी शुरुआत
हमेशा संपर्क में रहें
आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में लोग सिर्फ काम पड़ने पर अपनों को याद करते हैं. जिससे आपका रिश्ता खराब होने लगता है. इसलिए काम की बजाए नॉर्मल दिनों में भी सभी से फोन करके हाल चाल लेते रहें. यकीन मानें कि कुछ मिनटों की कॉल इस रिश्ते को जिंदगी भर जोड़े रखने में काफी अहम भूमिका निभा सकती है.
इगो को साइड में रखें
दिल के रिश्तों में इगो की कोई जगह नहीं होती है. ऐसे में बेहतर रिलेशनशिप बनाए रखने के लिए सामने वाले की पहल का इंतजार बिल्कुल ना करें. वहीं आप खुद अपनी तरफ से दूसरों के लिए मदद का हाथ बढ़ा सकते हैं. साथ ही जरूरत पड़ने पर रिश्तों में समझौता करने से भी ना हिचकिचाएं. ऐसा करके आप आसानी से लोगों को अपने प्यार का एहसास करवा सकते हैं.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Relationship
FIRST PUBLISHED : April 09, 2023, 07:28 IST