Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadget4 जनवरी को OnePlus करेगा बड़ा धमाका, लंबे इंतजार के बाद आ...

4 जनवरी को OnePlus करेगा बड़ा धमाका, लंबे इंतजार के बाद आ रहा यह जबर्दस्त फोन


ऐप पर पढ़ें

OnePlus Ace 3 की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है। कंपनी ने बताया कि यह फोन मार्केट में 4 जनवरी को लॉन्च होगा। फोन की लॉन्च डेट कन्फर्म करने के साथ ही कंपनी ने इसके कलर वेरिएंट को भी शेयर किया है। फोन तीन कलर ऑप्शन स्टार ब्लैक, मून सी ब्लू और सैंड गोल्ड में आएगा। यह फोन ग्लोबल मार्केट में वनप्लस 12R के नाम से 23 जनवरी को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले वनप्लस Ace 3 बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर भी लिस्ट हो गया है। गीकबेंक के सिंगल कोर टेस्ट में इस फोन को 1559 और मल्टी-कोर टेस्ट में 5044 पॉइंट मिले। लिस्टिंग के अनुसार यह फोन 16जीबी रैम और ऐंड्रॉयड 14 ओएस के साथ आएगा। 

मिलेंगे ये फीचर और स्पेसिफिकेशन्स

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.78 इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 1.5K रेजॉलूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। वनप्लस Ace 3 तीन वेरिएंट- 12जीबी+256जीबी, 16जीबी+512जीबी और 16जीबी+1टीबी में आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट देने वाली है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। फोन में ऑफर किया जाने वाला मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आएगा।

जियो का जलवा, यूजर्स को खूब पसंद आ रहे ये प्लान, 5G डेटा, 14 OTT फ्री

वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है। वनप्लस का यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर काम करेगा। 

(Photo: Gizmochina)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments