Thursday, April 17, 2025
Google search engine
HomeLife Style4 तरीकों से मिटाएं वुडन टेबल पर लगा दाग, मिनटों में हो...

4 तरीकों से मिटाएं वुडन टेबल पर लगा दाग, मिनटों में हो जाएगा गायब, मेज दिखेगी नई जैसी


हाइलाइट्स

वुडन टेबल को साफ करने के लिए आप सफेद सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं.
टूथपेस्ट की मदद से भी आप लकड़ी की मेज पर लगा दाग रिमूव कर सकते हैं.

How to Clean Wooden Table: ज्यादातर घरों में वुडन फर्नीचर का इस्तेमाल काफी आम होता है. वहीं वुडन फर्नीचर घर के लुक में भी चार चांद लगाने का काम करता है. इसी कड़ी में कुछ लोग घर में वुडन टेबल (Wooden table) रखना भी पसंद करते हैं. हालांकि कई बार वुडन टेबल पर जिद्दी दाग पड़ जाते हैं. ऐसे में अगर आप चाहें तो कुछ आसान तरीकों की मदद से वुडन टेबल को आसानी से चमका सकते हैं.

दरअसल लकड़ी की मेज पर लगा जिद्दी दाग छुड़ाने के लिए लोग कई तरीके आजमाते हैं. मगर तमाम कोशिशों के बाद भी टेबल पर लगा निशान पूरी तरह से साफ नहीं होता है. इसलिए हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं वुडन टेबल के कुछ क्लीनिंग टिप्स, जिसकी मदद से आप टेबल को बिल्कुल नया और चमकदार बना सकते हैं.

सफेद सिरके का इस्तेमाल करें
लकड़ी की मेज को साफ करने के लिए आप सफेद सिरके की मदद ले सकते हैं. इसके लिए गुनगुने पानी में सफेद सिरका और डिशवॉश लिक्विड मिक्स कर लें. अब इस मिक्सचर में कपड़ा भिगोकर टेबल पर लगे दाग को रगड़ें. इससे टेबल आसानी से साफ हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: स्विच बोर्ड हो गए हैं काले-गंदे और चिकने, 5 तरीकों की लें मदद, चुटकियों में हो जाएंगे नए जैसे क्लीन

टूथपेस्ट की मदद लें
वुडन टेबल को क्लीन करने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल भी बेस्ट होता है. ऐसे में कपड़े पर टूथपेस्ट लें. फिर इससे टेबल को रब करें. दाग साफ होने के बाद टेबल को कपड़े से पोंछकर क्लीन कर लें. वहीं अगर आप चाहें तो टूथपेस्ट में बेकिंग सोडा मिलाकर भी टेबल पर लगा दाग मिटा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बच्चों के कमरे को रखना है साफ, 7 आसान तरीकों की लें मदद, हमेशा नीट एंड क्लीन बना रहेगा रूम

पैट्रोलियम जेली लगाएं
पैट्रोलियम जेली की मदद से भी आप वुडन टेबल पर लगा दाग आसानी से मिटा सकते हैं. ऐसे में रात को सोने से पहले टेबल के निशान पर पैट्रोलियम जेली अप्लाई करें. फिर सुबह उठने के बाद टेबल को साफ कपड़े से पोंछ दें. इससे टेबल का दाग गायब हो जाएगा. साथ ही आपकी मेज पॉलिश्ड और शाइनी नजर आएगी.

मेयोनीज होगी मददगार
वुडन टेबल को बेदाग बनाने के लिए आप मेयोनीज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए टेबल पर मेयोनीज लगाएं और इसे सूखने के लिए छोड़ दें. कुछ देर बाद टेबल को साफ कपड़े से रगड़कर पोंछ लें. इससे आपकी वुडन टेबल साफ और चमकदार दिखने लगेगी.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments