हाइलाइट्स
6 मार्च को शुक्र ग्रह, मकर राशि से कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे.
31 मार्च को शुक्र ग्रह, कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे.
शुक्र ग्रह का यह गोचर मेष राशि वालों के लिए संघर्षमय होने वाला है.
Venus Transits March 2024 : मार्च के महीने में शुक्र ग्रह दो बार राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. 6 मार्च को शुक्र ग्रह, मकर राशि से कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद 31 मार्च को शुक्र ग्रह, कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को प्रेम, सौंदर्य, धन और भोग-विलासिता का कारक ग्रह माना गया है. मान्यता के अनुसार, शुक्र ग्रह का यह गोचर सभी राशियों पर अपना असर डालेगा, लेकिन कुछ राशियां ऐसी भी हैं, जिनके लिए शुक्र ग्रह का गोचर शुभ नहीं होने वाला है. तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वे राशियां, जिनके लिए शुक्र ग्रह का गोचर परेशानी ला सकता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
इन चार राशियों को रहना होगा सावधान
1. मेष राशि
शुक्र ग्रह का यह गोचर मेष राशि वालों के लिए संघर्षमय होने वाला है. मेष राशि वालों के लिए शुक्र ग्रह कर्म का करक ग्रह है. इस दौरान मेष राशि वालों को कड़ी मेहनत और संघर्षों का सामना करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें – स्वभाव से बहुत ईमानदार और मन के सच्चे होते हैं ये 4 राशि के जातक, कभी नहीं तोड़ते भरोसा
2.कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए शुक्र ग्रह स्वास्थ्य का कारक ग्रह है. शुक्र ग्रह के इस गोचर के दौरान कन्या राशि वालों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए. थोड़ी सी सावधानी से आप गंभीर बीमारी से बच सकते हैं.
3. वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए शुक्र ग्रह धन का कारक ग्रह है. वृश्चिक राशि वालों को शुक्र ग्रह के इस गोचर के दौरान धन से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. बेवजह के लिए लेन देन से बचें. इस दौरान आपके मान-सम्मान में कमी आ सकती है.
यह भी पढ़ें – 5 सफेद चीजें, जिनका हाथ से गिरना माना जाता है अशुभ, ग्रहों से इनका संबंध, जान लें होने वाले नुकसान
4. मकर राशि
शुक्र ग्रह, मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. मकर राशि वालों को शुक्र ग्रह के इस गोचर के दौरान सावधान रहने की जरूरत है. गोचर के दौरान मकर राशि वालों को अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. पार्टनरशिप में काम करने से बचें.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : February 18, 2024, 08:57 IST