गुलशन कश्यप, जमुई: साल का आखिरी महीना दिसंबर शुरू होने वाला है. इस महीने में कई महत्वपूर्ण ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं. इनके परिवर्तन का असर अलग-अलग राशि के जातकों पर पड़ेगा. कई राशि के जातकों को इसके सकारात्मक परिणाम मिलेंगे, तो कई राशि के जातकों को काफी मुश्किलें भी झेलनी पड़ सकती है. ज्योतिषाचार्य प्रदीप आचार्य ने बताया कि 13 दिसंबर को बुध वक्री चाल चलेंगे. 16 दिसंबर को सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे.
27 दिसंबर को मंगल राशि परिवर्तन कर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे और 31 दिसंबर को गुरु मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ग्रहों के इन फेरबदल का अलग-अलग राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. कुछ राशियां ऐसी हैं, जिन्हें काफी सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे जबकि कुछ राशियों को काफी सावधान रहने की जरूरत है.
कुंभ राशि: दिसंबर का महीना कुंभ राशि के जातकों के लिए बहुत ही भाग्यशाली रहने वाला है. इस अवधि में जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो सकती हैं. कुंभ राशि के जातकों की व्यापार के क्षेत्र में आ रही समस्याएं भी दूर हो जाएगी. इन्हें भाग्य का साथ मिलेगा. वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी. जो लोग विवाह के लिए साथी की तलाश कर रहे हैं उन्हें इस महीने में नए प्रस्ताव मिलेंगे.
मकर राशि: मकर राशि के जातकों को दिसंबर माह में भाग्य का साथ मिलेगा. उनके धन समृद्धि में वृद्धि होगी. आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं. जिससे आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगे, उनके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
तुला राशि: ग्रहों के राजा सूर्य 16 दिसंबर को धनु राशि में गोचर करने वाले हैं और 15 जनवरी तक धनु में ही विराजमान रहेंगे. धनु राशि में गोचर करने से तुला के अलावा कर्क और धनु राशि के लिए भी यह महीना शुभ रहने वाला है. इन राशि के जातकों को धन, वैभव और सुख संपदा की प्राप्ति होगी तथा इन राशि के जातकों को भी लाभ पहुंचेगा.
मेष राशि: दिसंबर का महीना मेष राशि के जातकों के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहने वाला है. ग्रहों की दशा का असर इस राशि के जातकों पर पड़ेगा और वह कुचेष्टा के शिकार हो सकते हैं. उनके खिलाफ साजिश रची जा सकती है और वह षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं. ऐसे में उन्हें काफी सावधान रहने की आवश्यकता है.
वृषभ राशि: इस राशि के जातकों को दिसंबर माह में व्यापार आदि करने से पहले सावधान रहना चाहिए. उन्हें व्यापार में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. इस महीने में उन्हें नया कोई भी कारोबार शुरू नहीं करना चाहिए.
मिथुन राशि: दिसंबर का महीना मिथुन राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा. दिसंबर के महीने में सूर्य की सभी दशा का असर इस राशि के जातकों पर सकारात्मक रूप से पड़ेगा. मिथुन राशि के जातकों के स्वास्थ्य लाभ की समस्याएं दूर होगी और उन्हें सुख की प्राप्ति होगी. दिसंबर का महीना इस राशि के लिए काफी अच्छा रहेगा.
कर्क राशि: इस राशि के जातकों को दिसंबर के महीने में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य के प्रति इन्हें काफी सजग रहने की जरूरत है. ग्रहों की दशा के कारण इस राशि के जातक गंभीर बीमारियों में भी पड़ सकते हैं.
सिंह राशि: इस राशि के जातक को अपने दुश्मनों से काफी सावधान रहने की जरूरत है. इस महीने में उनके नए दुश्मन तैयार हो सकते हैं या पुराने दुश्मनों से इन्हें काफी परेशानी मिल सकती है. कोई भी काम काफी सोच समझकर करना चाहिए.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातक के लिए दिसंबर का महीना काफी अच्छा है. उन्हें धन वैभव आदि सुख की प्राप्ति हो सकती है. लंबे समय से रुके हुए काम इस महीने में संपन्न होने के संभावना है. इसके अलावा कोई भी ऐसी चीज जो उन्हें प्राप्त नहीं हो पा रही थी, उसके प्राप्त होने से भी उन्हें सुख मिलेगा.
वृश्चिक राशि: दिसंबर का महीना वृश्चिक राशि के जातकों के लिए काफी पीड़ा दायक है. उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. बेवजह धन गमण हो सकता है, कानूनी परेशानियां भी सामने आ सकती हैं. इस राशि के जातकों को इस महीने में सबसे अधिक सजग रहना चाहिए.
धनु राशि: दिसंबर के महीने में सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर रहे हैं. इस राशि के लिए यह महीना अच्छा तो रहेगा, लेकिन 16 दिसंबर से पहले इस राशि के जातकों को परेशानियां हो सकती हैं. उन्हें स्वास्थ्य संबंधी शिकायतों का सामना करना पड़ सकता है.
मीन राशि: दिसंबर के महीने में मीन राशि के लोगों को भी स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें हो सकती हैं. उन्हें बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. बीमारियों के लिए उनका धन भी व्यर्थ में खर्च हो सकता है.
इन राशि के जातकों को सावधान रहने की है आवश्यकता
दिसंबर महीने में चार गोचर लगने वाले हैं, जिससे ग्रह और नक्षत्र की स्थिति लगातार बदलती रहेगी और इसका असर राशि के जातकों पर पड़ेगा. ज्योतिषाचार्य प्रदीप आचार्य ने बताया कि इस दौरान मेष राशि, वृषभ राशि, कर्क राशि, सिंह राशि, तुला राशि, वृश्चिक राशि, धनु राशि, और मीन राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है.
2 महीने इस फल की खेती कर किसान हो जाते हैं मालामाल, शुगर मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद
इसका असर मीन राशि पर कुचेष्टा के रूप में पड़ेगा. वृषभ राशि के जातक हानि, सिंह राशि के जातक शत्रु भय, वृश्चिक राशि के जातकों को पीड़ा तथा मीन राशि के जातकों को रोग भय के रूप में देखने को मिल सकता है.
(नोट: यह सभी बातें ज्योतिषी के द्वारा कही गई है. Local 18 इन बातों की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Bihar News, Dharma Aastha, Horoscope, Religion 18
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 16:42 IST