हाइलाइट्स
ज्योतिष विज्ञान में उन लोगों के बारे में भी पता चलता है जो अकेलापन फील करते हैं.
ये हर जगह और कई परिस्थितियों में भी खुद को अकेला महसूस करते हैं.
4 Zodiac Feel Loneliness: अकेलापन एक ऐसी फीलिंग है जो हर एक व्यक्ति को प्रभावित करती है. हालांकि इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अकेलापन अच्छा लगता है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ राशियां ऐसी हैं जिनके जातक हमेशा अकेलापन महसूस करते हैं. फिर चाहे बात किसी उत्साह की हो या भीड़ की हो, इन सब परिस्थितियों में भी ये चार राशि के जातक अपने आप को अकेला महसूस करते हैं. आइए भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से जानते हैं उन चार राशि के जातकों के बारे में जिनका स्वभाव हमेशा अकेला-अकेला महसूस करते हैं.
अकेलापन महसूस करने वाली 4 राशि (4 Zodiac Have Loneliness Issue)
1. कर्क राशि
कर्क राशि का प्रतिनिधित्व केकड़ा करता है। इस राशि के जातक बहुत इमोशनल स्वभाव के होते हैं, जिसके कारण कभी-कभी यह बहुत ज्यादा अकेलापन फील करते हैं. अगर इन पर समय से ध्यान ना दिया जाए तो यह डिप्रेशन तक के शिकार तक सकते हैं.
यह भी पढ़ें – Makar Sankranti 2024 Date: मकर संक्रांति की सही तारीख क्या है? कब मनाएं रविवार या सोमवार को? इस वाहन पर उत्तरायण होंगे सूर्य
2. वृश्चिक राशि
इस राशि के जातक अगर किसी व्यक्ति से भावनात्मक रूप से डीपली नहीं जुड़ पाते हैं तो बहुत ज्यादा अकेलापन महसूस करते हैं. ये एक ऐसी राशि है जिसे वास्तव में सबसे ज्योदा अकेलापन फील होता है. हालांकि इनके जैसे स्वभाव के लोग दोबारा मिलने पर यह फिर से उत्साहित हो जाते हैं.
3. मकर राशि
मकर राशि वाले अपनी मजबूत कार्य नीति और महत्वाकांक्षी स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. उनका कारम के प्रति जुनून अक्सर सफलता की ओर ले जाता है, लेकिन ये अकेलेपन की भावना भी पैदा कर सकता है. उनका अपने लक्ष्यों के प्रति डेडिकेशन उन्हें सामाजिक संबंधों से दूर कर सकता है. अगर ये लोग अपनी महत्वाकांक्षा और किसी मीनिंगफुल रिश्ते में संतुलन बना कर चलते हैं तो अकेलेपन से खुद को दूर रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें – क्या संकेत देती हैं दीपक की लौ में बनने वाली आकृति, पहचानें इसका किस्मत कनेक्शन
4. कुंभ राशि
कुम्भ राशि के लोग दूरदर्शी होते हैं, अक्सर अपने समय से आगे रहते हैं. उनके अनोखे नजरिये और अपरंपरागत सोच दूसरों से अलग बनाती है. इस गुण के कारण उनका मेल मिलाप सभी से होना मुश्किल हो जाता है. यही कारण है कि उन्हें कुछ मौकों पर अकेलापन महसूस होता है. अगर उन्हें सेम विचारधारा के जातक मिलते हैं तो उनका अकेलापन दूर सकता है.
.
FIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 14:16 IST