Home Health 40 की उम्र में दिमाग में क्‍या होते हैं बदलाव, क्‍या बदलने लगती है संरचना?

40 की उम्र में दिमाग में क्‍या होते हैं बदलाव, क्‍या बदलने लगती है संरचना?

0
40 की उम्र में दिमाग में क्‍या होते हैं बदलाव, क्‍या बदलने लगती है संरचना?

[ad_1]

Brain Power: भारत में ज्‍यादातर शहरों, कस्‍बों और गांवों में 60 की उम्र पार कर चुके लोगों के लिए हंसी-मजाक या तंज में कहा जाता है कि व्‍यक्ति सठिया गया है. इसको दूसरे तरीके से समझें तो उसका दिमाग पहले के मुकाबले या तो कम काम करने लगा है या अनुभव के साथ हर चीज में तर्क-वितर्क करने की क्षमता बढ़ जाती है. अब वैज्ञानिकों ने पाया है कि इंसानी दिमाग में 40 की उम्र पर भी बड़े बदलाव होते हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि उम्र के साथ मस्तिष्क अहम स्‍ट्रक्‍चरल, फंक्‍शनल और मेटाबॉलिक बदलावों से गुजरता है.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, दिमाग में उम्र और अनुभव के साथ अनुभूति तथा व्यवहार से जुड़े बदलाव होते रहते हैं. जर्नल साइकोफिजियोलॉजी में प्रकाशित समीक्षा में ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने 144 अध्ययनों का विश्‍लेषण किया. उन्‍होंने बताया कि मानव मस्तिष्क की कनेक्टिविटी हमारे जीवन काल में कैसे बदलती है? उन्होंने पाया कि 40 साल की उम्र के बाद मस्तिष्क फिर से तार-तार होने लगता है. इसलिए दिमाग के विभिन्‍न नेटवर्क ज्‍यादा एकीकृत और जुड़े हुए होते हैं. उनका कहना है कि इससे व्‍यक्ति की सोच में लचीलापन घटने लगता है. साथ ही वह कम प्रतिक्रिया देने लगाता है और मौखिक व संख्यात्मक तर्क में गिरावट आने लगती है.

brain at the age of 40, experience change the structure of the brain, structure of the brain, Brain, Brain Power, Human Body Facts, Interesting Facts, Unknown Facts, Human Science, Science News, Science Facts, Research, New Study

अध्ययन एक इमेजिंग टेक्‍नोलॉजी के नतीजों पर आधारित होते हैं, जिन्हें फंक्‍शनल एमआरआई कहा जाता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay)

इमेजिंग टेक्‍नोलॉजी पर आधारित होते है अध्‍ययन
यहां ये ध्यान देने वाली बात है कि इस प्रकार के अध्ययन एक इमेजिंग टेक्‍नोलॉजी के नतीजों पर आधारित होते हैं, जिन्हें फंक्‍शनल एमआरआई कहा जाता है. ये न्यूरोसाइंटिस्ट्स को दिमाग के उन हिस्सों का निरीक्षण करने की अनुमति देते हैं, जो उत्तेजना के जवाब में या बस आराम करने पर रोशनी डालते हैं. हालांकि, हम वास्तव में यह सुनिश्चित नहीं कर सकते हैं कि ये उस समय की अनुभूति में बदलाव के लिए जिम्मेदार हैं. ये सिर्फ एक लिंक हो सकता है, लेकिन इसे साबित करना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें – क्या होता है टर्बुलेंस, जिससे सांसत में आ जाती है हवाई यात्रियों की जान, क्यों बढ़ रहे हैं लगातार

उम्र बढ़ने पर बदलती है मस्तिष्‍क की संरचना
अध्ययन के आंकड़ों को देखते हुए कहा जा सकता है कि इंसानी दिमाग का ‘पुनर्गठन’ काफी क्रमिक है, न कि हर दशक में इसमें नाटकीय बदलाव को स्‍थापित करता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि दिमाग का पुनर्गठन बड़ी बात नहीं है. अभी तक ये स्‍पष्‍ट नहीं हुआ है कि यह कैसे अनुभूति में फर्क लाता है. इस सबके बाद भी शोधकर्ताओं की ये समीक्षा इस खोज में वजन पैदा करती है कि उम्र बढ़ने के साथ मस्तिष्क की संरचना में बदलाव होते हैं. हम जो कुछ भी करते हैं, उसमें लगभग हर चीज हमारे दिमाग की भौतिक संरचना को बदल देती है. इसमें हमारे सोचने का तरीका भी शामिल है.

brain at the age of 40, experience change the structure of the brain, structure of the brain, Brain, Brain Power, Human Body Facts, Interesting Facts, Unknown Facts, Human Science, Science News, Science Facts, Research, New Study

जब आप किसी पुरानी स्मृति को याद करते हैं, तो आप अपने मस्तिष्क की कोशिकाओं के बीच संबंधों को प्रभावी ढंग से मजबूत कर रहे होते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Shutterstock)

ये भी पढ़ें – Cyclone Biparjoy: तूफान में कितने परमाणु बम के बराबर ताकत होती है, कहां से मिलती है भीषण ऊर्जा

क्या मस्तिष्क की वास्तविक संरचना बदलती है
हर बार जब आप किसी पुरानी स्मृति को याद करते हैं, तो आप अपने मस्तिष्क की कोशिकाओं के बीच संबंधों को प्रभावी ढंग से मजबूत कर रहे होते हैं. वाद्ययंत्र बजाना या शतरंज खेलना जैसी गतिविधियां मस्तिष्क के विशिष्‍ट क्षेत्रों के आकार में बड़े बदलावों से जुड़ी हैं. उदाहरण के लिए, वायलिन वादकों के मस्तिष्क के ऊतक उनके बायें हाथ की उंगलियों का प्रतिनिधित्व करने के लिए समर्पित होते हैं. विशेषज्ञ शतरंज के खिलाड़ियों के दिमाग में ग्रे मैटर कम हो जाता है. ये तंत्रिका दक्षता का एक संभावित संकेत है. ये दोनों इस बात का प्रतिनिधित्व करते हैं कि दिमाग के विशेष क्षेत्र में कैसे वस्तुएं एक दूसरे से संबंधित हैं.

Tags: Brain power, Health News, New Study, Research, Science facts

[ad_2]

Source link