Friday, May 2, 2025
Google search engine
HomeLife Style40 के बाद भी पेट रहेगा सपाट, रोजाना करें सिर्फ ये 3...

40 के बाद भी पेट रहेगा सपाट, रोजाना करें सिर्फ ये 3 काम, 10 दिनों में जादू की तरह दिखेगा शरीर में फर्क


हाइलाइट्स

वजन कम करने के लिए वजन को उठाना ज्यादा फायदेमंद रहेगा. इससे कैलोरी ज्यादा बर्न होगी और मेटाबोलिज्म बूस्ट होगा.
कार्बोहाइड्रैट में कमी, प्रोटीन में बढ़ोतरी, लिफ्टिंग वेट और पर्याप्त नींद की मदद से ही मोटापा कम किया जा सकता है.

3 Simple ways to lose weight: मोटापा कई खतरनाक बीमारियों की जड़ है. जब शरीर का वजन बढ़ता है कि हार्ट से लेकर किडनी तक पर असर पड़ता है. पेट की बढ़ी हुई चर्बी इंसुलिन को बनने में बाधा भी डालती है. इसलिए डायबिटीज का जोखिम भी बढ़ जाता है. वैसे तो मोटापा अपने आप में बीमारी है लेकिन यह कई बीमारियों को शरीर में पनाह देता है. इसलिए हर हाल में वजन बढ़ने से रोकना चाहिए. लेकिन वास्तविकता यह है कि आज लगभग 2 अरब लोग ज्यादा वजन के शिकार हैं. मोटापा कम करने के लिए अधिकांश लोग थोड़ी भी मेहनत नहीं करते. जो लोग कुछ करते भी हैं, वे सही से मेहनत नहीं करते. मोटापा कम करने के लिए सही एक्सरसाइज और खान-पान पर कंट्रोल ही काफी है.

हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक अगर इंसान ठान लें तो प्रति सप्ताह लगभग एक किलो वजन कम कर सकता है. हालांकि एक सप्ताह में एक किलो से ज्यादा वजन कम होना खतरनाक हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक कार्बोहाइड्रैट में कमी, प्रोटीन में बढ़ोतरी, लिफ्टिंग वेट और पर्याप्त नींद की मदद से ही मोटापा कम किया जा सकता है.

वजन कम करने के 3 सिंपल तरीके

1-रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट में कमी-अगर आप तेजी से वजन कम करना चाहते हैं तो अपने भोजन से चीनी, स्टार्च या कार्बोहाइड्रेट को हटा दीजिए. इस रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट की जगह साबुत अनाज को खाना शुरू कर दें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी भूख अपने आप कम हो जाएगी और बहुत कम कैलोरी ले पाएंगे. व्हाइट ब्रेड, व्हाइट राइस, चीनी, ब्रेड, फ्रेंच फ्राई, पास्ता, कॉर्न सिरप इत्यादि रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट के उदाहरण हैं.

2. प्रोटीन, हेल्दी फैट और हरी सब्जियों का सेवन-मोटापा कम करने के लिए भूखा रहने की जरूरत नहीं है बल्कि अपने भोजन में फास्ट फूड, जंक फूड की जगह हाई प्रोटीन और हेल्दी फैट का सेवन करें. वजन कम करने के दौरान हेल्थ और मसल्स कमजोर न हो, इसके लिए हाई प्रोटीन की जरूरत होगी. एक वयस्क पुरुष को एक दिन में 56 से 91 ग्राम प्रोटीन की जरूरत होती है जबकि एक वयस्क महिला को 46 से 75 ग्राम प्रोटीन की रोजाना आवश्यकता होती है. हाई प्रोटीन के लिए प्लांट बेस्ट प्रोटीन जैसे कि बींस, दलिया, फलीदार सब्जियां, टोफू, सोयाबीन इत्यादि का सेवन करें. डेयरी में पनीर सबसे बेस्ट रहेगा. नॉन-वेजिटेरियन लोगों के लिए फिश और मटन से हाई प्रोटीन मिल जाएगा. जितनी हरी पत्तीदार सब्जियों का सेवन करेंगे तेजी से वजन कम करने में उतनी मदद मिलेगी. इसके लिए आप फूलगोभी, पालक, टमाटर, स्प्रॉउट्स, सलाद, खीरा इत्यादि का सेवन करें. इसके अलावा हेल्दी फैट्स के लिए ऑलिव ऑयल, एवोकाडो ऑयल, बादाम, सीड्स आदि का सेवन करें.

3.शरीर को हिलाएं-वजन कम करने के लिए सबसे जरूरी चीज है शरीर को हमेशा एक्टिव रखना. इसके लिए सुबह शाम वॉक करें लेकिन इसमें एयरोबिक एक्सरसाइज फायदेमंद होगा. इसके लिए तेज गति से चलें या दौड़े, साइक्लिंग करें, स्विमिंग करें. रिपोर्ट के मुताबिक वजन कम करने के लिए वजन को उठाना ज्यादा फायदेमंद रहेगा. इससे कैलोरी ज्यादा बर्न होगी और मेटाबोलिज्म बूस्ट होगा. एक साथ एक घंटे तक कभी नहीं बैठें. हमेशा शरीर को हिलाते-डुलाते रहे. लगातार काम न करें.

इसे भी पढ़ें-जीभ पर दिखते हैं HIV के शुरुआती संकेत, एक साथ आती हैं कई परेशानियां, अनदेखी हो सकती है जानलेवा

इसे भी पढ़ें-5 संकेत दिखें तो समझ जाएं रेक्टल कैंसर की हो चुकी है शुरुआत, तुरंत करें उपचार, वरना बीमारी हो जाएगा लाइलाज

Tags: Health, Health tips, Lifestyle, Obesity



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments