37 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के साथ Bharti Airtel देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। कंपनी ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एयरटेल ने अपने दो प्रीपेड प्लान की कीमत में 40 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। टेलीकॉम कंपनी ने यह कदम एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) को बढ़ावा देने और कुल मिलाकर निवेश पर बेहतर रिटर्न प्राप्त करने के लिए उठाया है।
दरअसल, एयरटेल ने चुपचाप 118 रुपये और 289 रुपये वाले प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं। 118 रुपये वाला प्लान, जो एक 4G डेटा वाउचर है, अब 129 रुपये का हो गया है यानी यह प्लान 11 रुपये महंगा हो गया है। इसी तरह, 289 रुपये का प्लान अब 329 रुपये हो गया है, यानी यह 40 रुपये महंगा हो गया है। प्लान की नई कीमतें, एयरटेल वेबसाइट के साथ-साथ मोबाइल ऐप पर भी दिखाई दे रही हैं। आइए इन दोनों प्लान्स और उनकी अपडेटेड कीमतों के बारे में डिटेल में जानते हैं…
एयरटेल 129 रुपये डेटा पैक
एयरटेल का 129 रुपये का प्लान 12GB डेटा के साथ आता है। पहले इसकी कीमत 118 रुपये थी यानी यह अब 11 रुपये महंगा हो गया है। बता दें कि यह डेटा पैक है और इसमें एकमुश्त यानी बल्क डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी, एक्टिव बेस प्रीपेड प्लान के समान ही है। इस प्लान में कोई अन्य बेनिफिट शामिल नहीं है। 118 रुपये से 129 रुपये की कीमत में बदलाव के साथ, इस प्लान के साथ प्रत्येक जीबी डेटा की कीमत 9.83 रुपये से मामूली बढ़कर 10.75 रुपये हो गई है।
पुराने फोन में आया ‘Circle to Search’ फीचर; देखें आपके पास भी है क्या
एयरटेल 329 रुपये प्रीपेड प्लान
एयरटेल के 329 रुपये वाले प्लान की कीमत पहले 289 रुपये हुआ करती थी, यानी यह अब पहले से 40 रुपये महंगा हो गया है। यह प्लान 35 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 4GB बल्क डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एकमुश्त 300 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को मुफ्त में एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स भी मिलते हैं, जिसमें अपोलो 24|7 सर्किल सब्सक्रिप्शन, फ्री हैलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक शामिल है।
कीमत में बदलाव के साथ इस प्लान को इस्तेमाल करने की रोज की लागत भी 8.25 रुपये से बढ़कर 9.4 रुपये हो गई है। लेकिन यह प्लान ग्राहकों को डेटा ऑफर करने के लिए नहीं है। यह उन यूजर्स के लिए है, जो कुछ जीबी डेटा और वॉयस कॉलिंग लाभ के साथ शॉर्ट टर्म वैलिडिटी चाहते हैं।
(स्टोरी क्रेडिट-टेलीकॉमटॉक)