Sunday, May 4, 2025
Google search engine
HomeLife Style40 साल से भगवानपुर में है मिठाई की फेमस दुकान

40 साल से भगवानपुर में है मिठाई की फेमस दुकान


राजकुमार सिंह/वैशाली : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 के भगवानपुर चौक पर मॉल देखकर आप कपड़ा खरीदने नहीं चले जाएं. क्योंकि यहां कपड़ा नहीं, मिठाई बिकती है. वह भी एक-दो नहीं, बल्कि 50 तरह की. यहां की मिठाई इतनी फेमस है कि इस रोड से गुजरने वाले हर कोई रुक कर मिठाई खाता है. इसके बाद ही आगे बढ़ता है. बताया जाता है कि सुबह 7 से लेकर रात के 10 बजे तक लोग यहां मिठाई खाने पहुंचते हैं.

कालाजामुन खाने रुकते हैं लोग

पटना के रहने वाले मो. फैयाज बताते हैं कि वे इस दुकान पर करीब 20 साल से आ रहे हैं. जब भी पटना से मुजफ्फरपुर जाते हैं, इस मिठाई दुकान पर रुक कर कालाजामुनऔर लिट्टी जरूर खाते हैं. फैयाज की माने तो पटना में भी ऐसी कोई दुकान नहीं है.

मिठाई दुकान को मॉल जैसा लुक देने के बाद यह अपने इलाके में और फेमस हो गई है. जबकि, गोरौल के रहने वाले मुकेश कुमार बताते हैं कि इस दुकान में छेना की मिठाई बहुत बढ़िया बनाई जाती है. खाने के लिए हम प्रतिदिन यहां पहुंचते हैं. मॉल जैसा लुक होने के कारण बढ़िया फाइलिंग होती है.

40 साल पुरानी है दुकान

दुकानदार संजय साह बताते हैं कि कि ग्रामीण क्षेत्र में इस लुक वाली दुकान नहीं थी. इससे ग्राहकों को परेशानी हो रही थी. फिर ग्राहकों की डिमांड को देखते हुएहमने मॉल जैसा रेस्टोरेंट खोला. वे बताते हैं कि यहां 50 प्रकार की मिठाई मिलती है.

संजय की मानें तो उनकी दुकान 40 साल पुरानी है. यहां की कालाजामुन मिठाई काफी फेमस है. इस दुकान पर मंत्री-विधायक से लेकर बड़े-बड़े अधिकारी तक कालाजामुन खाने आते हैं. इसके बाद ही अपने घर की ओर बढ़ते हैं. पटना सहित उत्तर बिहार जाने वाले लोग एक बार जरूर यहां मिठाई खाने आते हैं.

Tags: Bihar News, Food 18, Street Food, Vaishali news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments