Home Tech & Gadget 40 हजार रुपये के 5G फोन पर तगड़ा डिस्काउंट, 18 हजार से कम में खरीदने का मौका

40 हजार रुपये के 5G फोन पर तगड़ा डिस्काउंट, 18 हजार से कम में खरीदने का मौका

0
40 हजार रुपये के 5G फोन पर तगड़ा डिस्काउंट, 18 हजार से कम में खरीदने का मौका

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

बेस्ट 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। अमेजन पर मिल रही शानदार डील में आप iQOO 9 SE 5G (8GB+128GB) को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। अमेजन पर इस फोन की MRP 39,990 रुपये है। सेल में यह 23 प्रतीशत की छूट के साथ उपलब्ध है। इस डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत घट कर 30,990 रुपये हो गई है। आइकू के इस फोन को खरीदने के लिए अगर आप ICICI बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे आपको अलग से 3 हजार रुपये का फ्लैश डिस्काउंट भी मिलेगा। 

फोन पर आपको सबसे तगड़ा डिस्काउंट एक्सचेंज ऑफर में मिल सकता है। कंपनी इस फोन पर 13,300 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। ऐसे में अगर आपको पुराने फोन के बदले फुल एक्सचेंज मिलता है, तो यह फोन 30,990 – 13,300 यानी 17690 रुपये में आपका हो सकता है। पुराने फोन के बदले मिलने वाला एक्सचेंज बोनस उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगा। 

आइकू 9SE 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी का यह फोन 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256GB तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट देखने को मिलेगा। यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है। डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी इस फोन में 300Hz के टच सैंप्लिंग और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.62 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। 

आ रहा 120W की चार्जिंग वाला वीवो का दमदार फोन, मिलेगा 50MP का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में तीन रियर कैमरे मिलेंगे। इनमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मोनो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 66 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।  

[ad_2]

Source link