Tuesday, September 3, 2024
Google search engine
HomeBusiness419% का रिटर्न, अब दो टुकड़ों में बंट जाएगा यह स्टॉक; नए...

419% का रिटर्न, अब दो टुकड़ों में बंट जाएगा यह स्टॉक; नए साल पर रिकॉर्ड डेट 


ऐप पर पढ़ें

मिड कैप कंपनी सुप्रीम पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (Supreme Petrochem Ltd) के बोर्ड ने शेयरों के बंटवारे के लिए रिकॉर्ड डेट घोषित कर दिया है। 7,198.69 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह कंपनी अपने एक शेयर को दो हिस्सों में बांटेगी। बता दें, जब कंपनियों को लगता है कि शेयर प्राइस अधिक हो गया है, जिसकी वजह से छोटे निवेशक उनसे दूरी बना रहा हैं तो फिर वो शेयरों को बांटने का फैसला करती हैं। 

कब है रिकॉर्ड डेट? 

कंपनी स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा, “9 दिसंबर 2022 को हुई हमारी बोर्ड मीटिंग में यह तय हुआ था कि स्टॉक स्प्लिट के रिकॉर्ड डेट 6 जनवरी 2023 होगी। कंपनी इस स्टॉक स्टॉक स्प्लिट के बाद 4 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर को दो हिस्सों में बांट देगी। जिसके बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये ही रह जाएगी।” 

1 शेयर पर 1 बोनस शेयर, कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान 

शेयर बाजार में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन 

सोमवार को बीएसई में कंपनी के शेयर 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 765.65 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। 12 दिसंबर 2017 से कंपनी के शेयर का भाव 373.70 रुपये के लेवल पर था। वहीं, बीते 5 साल में इस कंपनी ने स्टॉक मार्केट में 105.04 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। पिछले तीन साल की बात करें तो कंपनी के शेयरों की कीमतों में 419.53 प्रतिशत की तेजी आई है। 2022 में अबतक इस स्टॉक ने 8.32 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 

आज से खुल रहा है यह आईपीओ, दांव लगाने का सुनहरा मौका 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments