Monday, September 2, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget42 हजार रुपये का टीवी केवल ₹13991 में खरीदें, लिमिटेड टाइम डील...

42 हजार रुपये का टीवी केवल ₹13991 में खरीदें, लिमिटेड टाइम डील में मिल रहा फ्लैट डिस्काउंट


ऐप पर पढ़ें

भारत सरकार की ओर से बजट में टीवी पैनल के पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी कम करने की घोषणा की है, जिसके बाद देश में टीवी सस्ते होंगे। बिना लंबा इंतजार किए ही आप सबसे कम कीमत में 43 इंच स्क्रीन-साइज वाला बड़ा स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं। यह मौका शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर लिमिटेड टाइम ऑफर के साथ मिल रहा है।

फ्लिपकार्ट पर 43 इंच का फुल HD LED टीवी पूरे 66 पर्सेंट की छूट पर मिल रहा है। आमतौर पर ऐसे डिस्काउंट के लिए बैंक कार्ड ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट की मदद लेनी पड़ती है लेकिन 43 इंच के BeethoSOL स्मार्ट टीवी मॉडल पर फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। यानी कि बिना कोई और ऑफर लागू किए ग्राहक 14,000 से कम में बड़ा टीवी खरीद सकते हैं। 

केवल 33,000 रुपये में मिल रहा है 1.9 लाख रुपये का 4K स्मार्ट टीवी, कमाल डील

बंपर डिस्काउंट पर ऐसे खरीदें स्मार्ट टीवी

भारतीय मार्केट में BeethoSOL 43 inch Full HD LED Smart Android TV  (SMTBG43FHDEK) को 41,990 रुपये के MRP पर लिस्ट किया गया है। इसपर 66 पर्सेंट का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसे केवल 13,991 रुपये में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान की स्थिति में 5 पर्सेंट कैशबैक का फायदा भी मिलेगा। 

फीचर्स के मामले में BeethoSOL TV दमदार

43 इंच स्क्रीन साइज वाले BeethoSOL Smart TV में फुल HD (1920×1080 पिक्सल) रेजॉल्यूशन वाला LED डिस्प्ले दिया गया है। दमदार ऑडियो के लिए इस टीवी में कुल 24W आउटपुट वाले दो स्पीकर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो टीवी में दो HDMI और दो USB पोर्ट्स दिए गए हैं। इसके अलावा बिल्ट-इन WiFi और Bluetooth भी मिलता है।

बड़ा OnePlus टीवी अब सस्ते में खरीदें, कीमत हो गई 12,000 रुपये से कम

स्मार्ट टीवी में Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar और Youtube जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स का सपोर्ट दिया गया है। इस टीवी में गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मिलने के चलते इसे वॉइस कमांड्स दिए जा सकते हैं। इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट का सपोर्ट मिलता है, यानी कि आप फोन से सीधे टीवी पर वीडियो कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments