
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
नया टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट की ग्रैंड होम अप्लायंसेज सेल आपके लिए ही है। 31 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल में आप 43 से 65 इंच तक के शानदार स्मार्ट टीवी को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस डील में आप बंपर बैंक ऑफर और एक्सचेंज डील में भी अपना पसंदीदा टीवी खरीद सकते हैं। यहां हम आपको इस सेल में दी जा रही कुछ सबसे बेस्ट डील्स के बारे में बता रहे हैं। जिन टीवी के बारे में हम आपको बताने वाले हैं, उनमें सोनी और सैमसंग भी शामिल हैं। चलिए जानते हैं इन्हीं डील्स के बारे में।
Thomson World Cup 108 cm (43 inch) Full HD LED Smart Linux TV 2023 Edition with 40 W Sound Output & Bezel-Less Design (43Alpha005BL)
थॉमसन के इस टीवी का MRP 22,999 रुपये है। सेल में आप इसे 32 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 15,499 रुपये में खरीद सकते हैं। टीवी पर आपको बैंक ऑफर में 10 पर्सेंट का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा। बैंक ऑफर में यह टीवी 2 हजार रुपये तक और सस्ता हो सकता है। टीवी में कंपनी 60Hz के रिफ्रेश रेट वाला फुल एचडी डिस्प्ले दे रही है। इस टीवी का साउंड सेटअप 40 वॉट का है।
Hisense E7K 126 cm (50 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart VIDAA TV With Dolby Vision and Atmos (50E7K)
सेल में यह टीवी 51 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इस टीवी को आप अब 59,999 रुपये की बजाय 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में टीवी 1500 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। एक्सचेंज ऑफर में कंपनी 2 हजार रुपये तक का अडिशनल डिस्काउंट भी दे रही है। VIDAA ओएस पर काम करने वाला यह टीवी 60Hz के रिफ्रेश रेट वाले 4K डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें आपको डॉल्बी ऑडियो के साथ 24 वॉट का साउंड मिलेगा।
SONY 138.8 cm (55 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV 2022 Edition (KD-55X74K)
सोनी के इस अल्ट्रा एचडी 4K टीवी की कीमत सेल में 45 पर्सेंट कम हो गई है। यह अब 99,900 रुपये की बजाय 53,990 रुपये में आपका हो सकता है। बैंक फर में इस टीवी की कीमत को भी 10 पर्सेंट तक कम किया जा सकता है। सेल में डेबिट या क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर यूजर्स को अलग से 1000 रुपये का अडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में आपको 2 हजार रुपये तक का और फायदा हो सकता है। टीवी में कंपनी 20 वॉट का साउंड सेटअप और 60Hz का रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दे रही है।
SAMSUNG Crystal Vision 4K iSmart with Voice Assistant 163 cm (65 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Tizen TV 2023 Edition (UA65CUE70AKLXL)
सैमसंग का यह टीवी MRP से 38 पर्सेंट सस्ते दाम में मिल रहा है। आप इस टीवी को अब 1,09,900 रुपये की बजाय 67,990 रुपये में खरीद सकते हैं। HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 10 पर्सेंट का और फायदा होगा। साथ ही कंपनी इसी कार्ड पर 4 हजार रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में यह टीवी 2 हजार रुपये तक और सस्ता हो सकता है। फीचर्स की बात करें तो टीवी में कंपनी दमदार ऑडियो और डिस्प्ले दे रही है।
(Photo: futurecdn)
[ad_2]
Source link