Friday, December 13, 2024
Google search engine
HomeBusiness45% सस्ता हुआ शेयर तो म्यूचुअल फंड कंपनी ने खरीद डाले 3.07...

45% सस्ता हुआ शेयर तो म्यूचुअल फंड कंपनी ने खरीद डाले 3.07 लाख शेयर, पिटा हुआ स्टॉक बना फेवरेट


ऐप पर पढ़ें

पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड (PGIM India Mutual Fund) ने पिटे हुए स्टॉक सोमानी सेरामिक्स (Somany Ceramics) में हिस्सेदारी खरीदी है। यह शेयर पिछले एक साल में 45 पर्सेंट से ज्यादा टूट चुका है। एनएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड ने 499.03 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से सोमानी सेरामिक्स के 3.07 लाख शेयर खरीदे हैं। इसका मतलब है कि म्यूचुअल फंड ने मंदी की मार झेल रहे स्टॉक में ₹15,32,02,210 या ₹15.32 करोड़ का निवेश किया है। म्यूचुअल फंड ने इन शेयरों को 4 जनवरी 2022 को बल्क डील के जरिए खरीदा था।

कंपनी में 4.36 फीसदी हिस्सेदारी है

ऐसे में जो लोग बॉटम फिनिशिंग में विश्वास करते हैं और रियायती मूल्य पर उपलब्ध स्टॉक की तलाश में हैं। वे इस म्यूचुअल फंड के पसंदीदा स्टॉक को देख सकते हैं, क्योंकि एलएंडटी म्यूचुअल फंड, फ्रैंकलिन बिल्ड इंडिया फंड और कोटक स्मॉल कैप फंड की भी सोमानी सेरामिक्स लिमिटेड में हिस्सेदारी है। जुलाई से सितंबर 2022 के लिए सोमानी सेरामिक्स शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, एलएंडटी हाइब्रिड इक्विटी फंड के पास कंपनी के 16,00,267 शेयर हैं। यह कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 3.77 प्रतिशत है। इसी तरह, फ्रैंकलिन बिल्ड इंडिया फंड के पास सोमानी सेरामिक्स के 18.50 लाख शेयर या कंपनी में 4.36 फीसदी हिस्सेदारी है। इसी तरह कोटक स्मॉल कैप फंड के पास सोमानी सेरामिक्स के 28,43,640 शेयर हैं, जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 6.69 फीसदी है। सितंबर 2022 तिमाही के अंत के बाद, म्यूचुअल फंडों के पास सोमानी सेरामिक्स के 72,33,011 शेयर या कंपनी में 17.03 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

यह भी पढ़ें- एक ही दिन में ₹550 टूट गया यह शेयर, जानिए क्या है वजह और ब्रोकरेज ने क्या?

Somany Ceramics शेयर प्राइस हिस्ट्री

सोमानी सेरामिक्स के शेयर की कीमत पिछले एक साल से बिकवाली के दायरे में रही है और इस अवधि में स्टॉक में हुई हर तेजी मंदडिय़ों के लिए एक बड़ा अवसर बनकर सामने आई है। इसलिए, स्टॉक साल भर निवेशकों का पसंदीदा ‘सेल ऑन राइज’ स्टॉक बना रहा। पिछले एक महीने में सोमानी सेरामिक्स के शेयर की कीमत ₹525 से गिरकर ₹500 प्रति शेयर हो गई है। इस समय में 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले छह महीनों में यह पिटा हुआ स्टॉक लगभग ₹575 से गिरकर ₹500 प्रति शेयर के स्तर पर आ गया है। यानी इस दौरान लगभग 15 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। इसी तरह, पिछले एक साल में सोमानी सेरामिक्स के शेयर की कीमत लगभग ₹900 के स्तर से गिरकर ₹500 के स्तर पर आ गई है। यानी इस समय में 45 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। हालांकि, पीजीआईएम इंडिया म्युचुअल फंड द्वारा सोमानी सेरामिक्स में हिस्सेदारी खरीदने की खबर के बाद, कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में 3% तक चढ़ गए। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments