Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadget47990 रुपये के Oppo Reno 7 Pro को 15 हजार से कम...

47990 रुपये के Oppo Reno 7 Pro को 15 हजार से कम में खरीदने का मौका, पहली बार कीमत हुई इतनी कम


नई दिल्ली। अगर आप नया फोन खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं और आपका बजट 50 हजार से कम है तो आज हम आपको एक जबरदस्त डील के बारे में बता रहे हैं। Oppo की Reno सीरीज लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। Oppo Reno 7 Pro को आप बेहद ही कम कीमत में कई ऑफर्स के साथ खरीद पाएंगे। इसे

Oppo Reno 7 Pro की कीमत में कटौती:
इस फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 40,990 रुपये है। इसे 15 फीसद फ्लैट डिस्काउंट के साथ 34,899 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ ही 18,050 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने वाले आपको यह फोन मात्र 16,849 रुपये में मिल जाएगा।

इसके साथ ही EMI पर फोन खरीदा जा सकता है। इसके लिए आपको हर महीने न्यूनतम 1,667 रुपये देने होंगे। बैंक ऑफर्स की बात करें तो Yes बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, HSBC क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। 2 हजार तक के कार्ड डिस्काउंट के बाद फोन को 14,849 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Oppo Reno 7 Pro के फीचर्स:
फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह MediaTek Dimensity 1200-Max चिपसेट के साथ आता है। इसमें 12GB RAM दी गई है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। साथ ही 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में 4500 mAh की बैटरी दी गई है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments