Home Tech & Gadget 48MP कैमरा और शानदार डिस्प्ले वाला Samsung का नया फोन, बैटरी भी पावरफुल

48MP कैमरा और शानदार डिस्प्ले वाला Samsung का नया फोन, बैटरी भी पावरफुल

0
48MP कैमरा और शानदार डिस्प्ले वाला Samsung का नया फोन, बैटरी भी पावरफुल

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

सैमसंग (Samsung) ने कुछ दिन पहले ग्लोबल मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Samsung galaxy A14 5G को लॉन्च किया था। अब यह फोन भारत में भी एंट्री करने वाला है। इसी बीच BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड पर मॉडल नंबर  SM-A245F/DS वाले सैमसंग के एक नए डिवाइस को देख गया है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन Samsung Galaxy A24 4G हो सकता है। BIS लिस्टिंग में आने से उम्मीद की जा रही है कि यह फोन भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इस बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। फोन के फीचर्स की जहां तक बात है, तो लीक रिपोर्ट के अनुसार यह फोन 48 मेगापिक्सल कैमरा और AMOLED डिस्प्ले से लैस होगा। 

सैमसंग गैलेक्सी A24 4G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में कंपनी 6.4 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाला हो सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Exynos 7904 चिपसेट दे सकती है। यह वही प्रोसेसर है, जो गैलेक्सी A40 और M30 में मिलता है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे सकती है। 

इनमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 5 मेगापिक्सल के डेप्थ या मैक्रो सेंसर हो सकता है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। सैमसंग का यह फोन 4000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है, जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।  

जियो लाया 61 रुपये का जबर्दस्त 5G प्लान, डेटा की टेंशन हुई खत्म

कुछ दिन पहले आया गैलेक्सी A14 5G

ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ यह फोन भारत में भी एंट्री करने को तैयार है। इसमें कंपनी 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑफर कर रही है। यह डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर पर काम करता है। कुछ मार्केट्स में इसे Exynis 1330 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का मेन और 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा है। 6.6 इंच के फुल एचडी+ डिस्प्ले वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है।  

(Representative Image: ferra)

[ad_2]

Source link