Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeLife Style5 चीजों की कमी से रिश्ता हो जाता है कमजोर, ऐसे खत्म...

5 चीजों की कमी से रिश्ता हो जाता है कमजोर, ऐसे खत्म करें दिलों की दूरियां, हमेशा रहेंगे खुश


हाइलाइट्स

कई बार इंटीमेसी की कमी भी रिश्ते को कमजोर कर सकती है.
भरोसे की कमी भी आप दोनों के रिश्‍ते को कमजोर कर सकती है.

Reasons For Distance In Relationship: अगर आपके रिश्‍ते में प्‍यार कम हो रहा है या दूरियां बढ़ती जा रहीं हैं तो इसकी कई वजहें हो सकती हैं. कई बार लंबे समय तक साथ रहने के कारण हमें ऐसा लगने लगता है कि शायद हमारे बीच का प्‍यार कम हो रहा है. जबकि कई बार लंबे समय तक दूर रहने के कारण भी अचानक रिश्‍तों के बीच दूरियां महसूस होने लगती है. अगर ऐसी समस्‍याओं को आप शुरू में ही भांप लें और दूरियों को कम करने का प्रयास करें तो आपके बीच का कम होता प्‍यार दोबारा से वापिस आ सकता है. यहां हम आपका बता रहे हैं कि ऐसी कौन सी चीजें हैं जिन पर अगर हम ध्‍यान ना दें तो रिश्‍ते कमजोर हो सकते हैं.

समय का अभाव- रिश्‍ते में अगर आप पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम नहीं बिता रहे हैं तो यह आपके बीच के बॉन्डिंग को कम कर सकता है. आज के जेनरेशन में ये समस्‍या काफी देखने को मिल रही है, जिसमें कपल्‍स अपनी जिंदगी में बहुत ज्यादा व्यस्त हो जाते हैं और अंत में ये व्‍यस्‍तता रिश्‍ते को बर्बाद कर देती है. इसलिए जरूरी है कि आप अपने रिलेशनशिप को बेहतर रखने के लिए समय निकालें. इससे आपके बीच एक दूसरे को लेकर मिसअंडरस्‍टैंडिंग नहीं होगी.

सेक्सुअल डिजायर में अंतर- कई बार इंटीमेसी की कमी भी रिश्ते को कमजोर कर सकती है. यह पाया गया है कि अगर कपल्स अपनी सेक्सुअल डिजायर पर खुलकर आपस में बात नहीं कर पाते हैं तो इससे उनके बीच का रिश्‍ता प्रभावित होता है और तेजी से दूरियां बढ़ने लगती है. वे एक-दूसरे के करीब आने की बजाय दूर भागने की कोशिश करते रहते हैं, जो अंत में रिश्‍ते को तोड़ देता है.

ये भी पढ़ें: पार्टनर के खर्चीले स्वभाव से हैं परेशान, ऐसे करें हैंडल, जल्द आ जाएगा saving करना

भरोसा खत्म हो जाना- किसी वजह से अगर आपके बीच भरोसा कम हो गया है तो ये समस्‍या आगे जाकर रिश्‍ते को प्रभावित कर सकता है. भरोसा कम होने पर कपल्‍स एक दूसरे पर शक करने लगते हैं, एक दूसरे से जलन होने लगती है, इनसिक्‍योरिटी बढ़ने लगती है और झगड़े शुरू हो जाते हैं.

एक दूसरे को खोने का डर- अगर कपल्‍स के बीच इनसिक्‍योरिटी की भावना आ जाए तो उसे हर वक्‍त इस बात का डर बन जाता है कि आपका पार्टनर कहीं उसे छोड़ ना दे. यह डर शक में बदल जाता है और ना चाहते हुए भी वह पार्टनर को स्टॉक करना शुरू कर देता है. यह रिश्ते में दूरी की वजह बन जाता है.

इसे भी पढ़ें : पार्टनर के साथ रहकर भी महसूस करते हैं अकेलापन? हो सकती हैं 5 वजह

परेशानियां शेयर ना करना- जब आप एक दूसरे का केयर करते हैं, एक दूसर का ध्‍यान रखते हैं और हर परेशानियों को आपस में साझा करते हैं तो यह आपके रिश्‍ते को मजबूत बनाती है. लेकिन अगर आप समस्याओं पर उनके साथ बात नहीं करते हैं या उन्हें टालने या उनसे बचने की कोशिश करते हैं तो यह बात पार्टनर को बुरी लग सकती है. इन बातों की वजह से रिश्‍ते में दूरियां आने लगती हैं और अच्‍छा रिश्‍ता भी बर्बाद हो जाता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Relationship



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments