Home Tech & Gadget 5 जुलाई को धूम मचाने रहे हैं OnePlus के सस्ते ईयरबड्स, सिर्फ इतनी होगी कीमत

5 जुलाई को धूम मचाने रहे हैं OnePlus के सस्ते ईयरबड्स, सिर्फ इतनी होगी कीमत

0
5 जुलाई को धूम मचाने रहे हैं OnePlus के सस्ते ईयरबड्स, सिर्फ इतनी होगी कीमत

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

OnePlus अपने नए ईयरबड्स 5 जुलाई को भारत में OnePlus Nord Buds 2r पेश करेगा। कंपनी ने कल इन वनप्लस बड्स 2आर की लॉन्च तारीख का खुलासा किया। इसके अतिरिक्त, यह भी पुष्टि की गई है कि ये  TWS ईयरबड भारत में अमेजन, फ्लिपकार्ट, वनप्लस इंडिया वेबसाइट, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। लॉन्च की तारीख और उपलब्धता की जानकारी के अलावा, अमेजन पर मौजूद टीज़र इमेज से इन ईयरबड्स के कलर ऑप्शन का भी पता चलता है। अब वनप्लस नॉर्ड बड्स 2आर की कीमत का खुलासा प्राइसबाबा ने किया है।

 

ये भी पढ़ें:- पहली बार इतना सस्ता हुआ Samsung का ये 1.5 टन AC, अभी कीमत पर खरीदने का मौका

 

OnePlus Nord Buds 2r की कीमत (संभावित)
Pricebaba के साथ एक विश्वसनीय टिपस्टर द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, वनप्लस नॉर्ड बड्स 2r की कीमत 2,999 रुपये होगी। यह ध्यान दें कि यह बॉक्स पर उपलब्ध कीमत है। अमेजन और फ्लिपकार्ट से इसे आप  कम कीमत में खरीद सकते हैं। ईयरबड्स में इन-ईयर डिज़ाइन की सुविधा होगी।

 

ये भी पढ़ें:- इसे कहते हैं जलवा: लॉन्च होते ही बन गए सबसे ज्यादा बिकने वाले Earbuds

 

OnePlus Nord Buds 2r के फीचर्स (संभावित)
वनप्लस बड्स 2आर के फीचर्स के बारे में ट्विटर पर टिपस्टर मुकुल शर्मा ने खुलासा किया गया है। लीक हुई डिटेल्स के अनुसार, वनप्लस नॉर्ड बड्स 2आर 12.4 मिमी ड्राइवरों के साथ आएगा। इन ईयरबड्स में तीन इक्वलाइज़र प्रोफाइल और IP55 रेटिंग होगी। अंतिम लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि ये ईयरबड्स केस के साथ 38 घंटे का प्लेबैक समय प्रदान करते हैं। वनप्लस नॉर्ड बड्स 2आर के साथ, वनप्लस अपने अगले आगामी नॉर्ड सीरीज स्मार्टफोन, वनप्लस नॉर्ड 3 को भी लॉन्च कर सकता है। 
 

[ad_2]

Source link