हाइलाइट्स
लंग्स कैंसर होने में हड्डियों में बिना किसी वजह दर्द भी हो सकता है.
लंग्स कैंसर होने पर सांस लेने में तकलीफ हो सकती है.
Lungs Cancer Symptoms: डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के मुताबिक 2020 में एक करोड़ से ज्यादा लोगों की मौत के लिए कैंसर मुख्य रूप से जिम्मेदार था. कैंसर से होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा हालांकि ब्रेस्ट कैंसर से मौत होती है. लेकिन इसके बाद लंग कैंसर दूसरे नंबर पर है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक 2020 में लंग्स कैंसर से 22.1 लाख लोगों की मौत हुई. कैंसर से तब मौत होती है जब इस बीमारी को बहुत दिनों तक बिना इलाज छोड़ दिया जाता है. इसमें मुश्किल यह है कि एक तो कैंसर के लक्षण बहुत बाद में दिखना ही शुरू होते हैं, दूसरी ओर शुरुआत में लोग कैंसर के लक्षण से बहुत अंजान रहते हैं. लेकिन सच्चाई यह है कि यदि शुरुआती दौड़ में कुछ लक्षणों की पहचान कर ली जाए और डॉक्टर से संपर्क कर लिया जाए तो कैंसर के शत प्रतिशत ठीक होने की संभावना है. ऐसे में हर इंसान को यह जानना जरूरी है कि कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या-क्या हैं.
लंग्स कैंसर के कारण
हालांकि कैंसर ऐसी बीमारी है जिसके कई कारण हो सकते हैं और अब तक इसका सटीक कारण पता नहीं लेकिन लंग्स कैंसर के लिए मुख्य रूप से सिगरेट, शराब, तंबाकू, गुटखा, प्रदूषण, जीन, लाइफस्टाइल, अनहेल्दी डाइट आदि जिम्मेदार होते हैं. यहां तक कि सेकेंडहैंड स्मोकिंग से भी लंग कैंसर का खतरा रहता है. इसके अलावा रेडोन गैस, एस्बेस्टॉस जैसे कार्सिनोजेंस पदार्थों के संपर्क में आने से भी लंग कैंसर का जोखिम ज्यादा है. वहीं कुछ रेडिएशन और कुछ पारिवारिक पृष्ठभूमि भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकता है. इसलिए जो लोग रिस्क वाले हैं यानी इन चीजों के संपर्क में रहते हैं, उन्हें बेहद चौकन्ना रहने की जरूरत है. ऐसे लोगों को हमेशा संकेतों पर बारीकी से नजर रखनी चाहिए.
लंग कैंसर के खास लक्षण
1. दवा से भी खांस ठीक नहीं होना-मायो क्लिनिक के मुताबिक जब असमान्य खांसी होने लगे और यह दवाई से भी ठीक न हो, तो यह लंग्स कैंसर के संकेत हो सकते हैं. इसे ज्यादा दिनों तक नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इन स्थितियों में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
2. आवाज में भारीपन-आवाज में अचानक भारपन आ जाना लंग्स कैंसर के संकेत हो सकते हैं. इसमें आवाज कर्कश हो जाती है. हालांकि यह गले के कैंसर की वजह भी हो सकती है. लेकिन इन दोनों तरह के कैंसर में आवाज में कई तरह के बदलाव आने लगते हैं. आवाज में भारीपन आ जाता है. लंग्स कैंसर के कारण फेफड़े में सूजन आ जाती है जिससे गला बंद होने लगता है और उसमें से घरघराहट की आवाज आने लगती है.
3. सांस लेने में तकलीफ- लंग्स कैंसर होने पर सांस लेने में तकलीफ हो सकती है. ऐसी स्थितियों में बहुत आसानी से मरीज थकने लगता है और सांस लेने में तकलीफ यहां तक दर्द भी होने लगता है. दरअसल, वायु मार्ग में लंग्स कैंसर के कारण परेशानी होने लगती है जिस कारण सांस लेने में तकलीफ होती है.
4. हड्डियों में दर्द-लंग्स कैंसर होने में हड्डियों में बिना किसी वजह दर्द भी हो सकता है. इसलिए जब हड्डियों में लगातार दर्द हो या दवा लेने पर भी ठीक न हो तो यह भी लंग्स कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. इसलिए हड्डियों में दर्द होने पर डॉक्टर से सलाह लें.
5. बिना वजह वजन में कमी-हालांकि कई बीमारियों में अचानक वजन कम होने लगता है लेकिन हर तरह के कैंसर में वजन में अचानक कमी आने लगता है. इसलिए बिना वजह वजन कम हो तो इसे हल्के में न लें. तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
.
Tags: Cancer, Health, Health tips, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : December 4, 2023, 20:49 IST