
[ad_1]
हाइलाइट्स
त्रयोदशी के प्रदोष मुहूर्त के आधार पर धनतेरस 10 नवंबर शुक्रवार को है.
इस साल काली चौदस 11 नवंबर दिन शनिवार को है.
दिवाली का त्योहार 12 नवंबर दिन रविवार को है.
Diwali Calendar 2023: दशहरा के समापन के बाद अब लोगों को दिवाली के त्योहार का बेसब्री से इंतजार है. दिवाली का त्योहार 5 दिनों तक चलता है. दिवाली उत्सव का शुभारंभ धनतेरस के दिन से होता है. धनतेरस को धन त्रयोदशी भी कहते हैं. उस दिन लोग सोना, चांदी, बर्तन, जमीन, मकान, दुकान आदि की खरीदारी करते हैं. कहा जाता है कि धनतेरस के दिन शुभ वस्तुओं की खरीदारी करने से धन और दौलत में वृद्धि होती है. धनतेरस से शुरू हुआ दिवाली का उत्सव भैया दूज तक चलता है. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं कि इस साल कब है धनतेरस, दीपवली, गोवर्धन पूजा, काली चौदस और भैया दूज? यहां देखें दिवाली पूजा का कैलेंडर.
कब है धनतेरस 2023?
पंचांग के अनुसार, धनतेरस या धन त्रयोदशी कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाते हैं. इस साल कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि 10 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर प्रारंभ होगी और 11 नवंबर को दोपहर 01 बजकर 57 मिनट पर खत्म होगी. त्रयोदशी के प्रदोष मुहूर्त के आधार पर धनतेरस 10 नवंबर शुक्रवार को है. उस दिन शुक्र प्रदोष व्रत भी रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें: शरद पूर्णिमा पर लगेगा चंद्र ग्रहण, कैसे होगी चंद्रमा और लक्ष्मी पूजा? कब करें उपाय? ज्योतिषाचार्य से जानें मुहूर्त
कब है काली चौदस 2023?
दिवाली के त्योहार में दूसरा दिन काली चौदस है. कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी तिथि को काली चौदस मनाते हैं. इस साल काली चौदस 11 नवंबर दिन शनिवार को है. इस साल कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी तिथि 11 नवंबर को दोपहर 01 बजकर 57 मिनट से 12 नवंबर को दोपहर 02 बजकर 44 मिनट तक है. काली चौदस के दिन मां काली की पूजा करते हैं. हनुमान पूजा भी काली चौदस को है.
कब है दिवाली 2023?
इस साल दिवाली का त्योहार 12 नवंबर दिन रविवार को है. हर साल दिवाली कार्तिक अमावस्या को मनाते हैं. इस साल कार्तिक अमावस्या तिथि 12 नवंबर को दोपहर 02 बजकर 44 मिनट से 23 नवंबर को दोपहर 02 बजकर 56 मिनट तक है. 12 नवंबर को दिवाली के दिन प्रदोष काल में लक्ष्मी पूजा की जाएगी. इस बार 12 नवंबर को ही नरक चतुर्दशी, केदार गौरी व्रत, चोपड़ा पूजा और शारदा पूजा भी है.
ये भी पढ़ें: साल के अंतिम चंद्र ग्रहण पर 6 राशिवाले रहें सावधान! नौकरी, सेहत और लव लाइफ पर हो सकता बुरा प्रभाव
कब है भैया दूज 2023?
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, भैया दूज का पर्व कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाते हैं. इस साल कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि 14 नवंबर मंगलवार को दोपहर 02 बजकर 36 मिनट से 15 अक्टूबर दोपहर 01 बजकर 47 मिनट तक है. इस साल भैया दूज 14 नवंबर को है. उस दिन गोवर्धन पूजा और अन्नकूट भी है.
दिवाली पूजा कैलेंडर 2023
10 नवंबर, दिन: शुक्रवार: धनतेरस, यम दीपक
11 नवंबर, दिन: शनिवार: काली चौदस, हनुमान पूजा
12 नवंबर, दिन: रविवार: नरक चतुर्दशी, दिवाली, लक्ष्मी पूजा
13 नवंबर, दिन: सोमवार: दीवाली स्नान
14 नवंबर, दिन: मंगलवार: भैया दूज, गोवर्धन पूजा और अन्नकूट
.
Tags: Bhai dooj, Dhanteras, Dharma Aastha, Diwali, Govardhan Puja
FIRST PUBLISHED : October 25, 2023, 10:32 IST
[ad_2]
Source link