Home Life Style 5 पौधे बन सकते हैं तरक्की में बांधा, करियर, जॉब और बिजनेस पर पड़ सकता है बुरा असर, भूलकर भी न लगाएं

5 पौधे बन सकते हैं तरक्की में बांधा, करियर, जॉब और बिजनेस पर पड़ सकता है बुरा असर, भूलकर भी न लगाएं

0
5 पौधे बन सकते हैं तरक्की में बांधा, करियर, जॉब और बिजनेस पर पड़ सकता है बुरा असर, भूलकर भी न लगाएं

[ad_1]

हाइलाइट्स

जिस घर में कांटेदार पेड़-पौधे लगे होते हैं, वहां हमेशा नकारात्मकता फैली रहती है.
जिसके घर में इमली का पेड़ लगा होता है, वहां बीमारियां पनपती हैं.

Vastu Tips for Plantation at Home: बागवानी एक ऐसा शौक है, जो आपकी सेहत पर सकारात्मक असर डाल सकता है. इससे आपके घर की खूबसूरती में चार चांद भी लगते हैं परंतु जाने-अनजाने कुछ पेड़-पौधे घर के आंगन में लगा लेने से ये आपके दुर्भाग्य को निमंत्रण दे सकते हैं. इन पेड़-पौधों को घर के आंगन में लगाने से क्या हो सकता है? इस बारे में बता रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा. आप भी अपने घर से इन पेड़-पौधों को हटा दें या लगाने का मन बना रहे हैं तो ना लगाएं.

कौन से पेड़-पौधे घर में नहीं लगने चाहिए?

1. मदार का पौधा
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर में मदार का पौधा नहीं लगाना चाहिए. मदार के पौधे से दूध निकलता है, जिससे परिजनों के बीच नकारात्मकता बढ़ जाती है. घर का माहौल तनावपूर्ण हो जाता है और बिना किसी कारण अनबन होने लगती है.

यह भी पढ़ें – आप भी रात में धोते हैं कपड़े? किस्मत बनाने और बिगाड़ने में नहीं लगती देर, जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र

2. पीपल का पेड़
वास्तु शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति अपने घर में पीपल का पेड़ लगता है, उसे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. वैसे तो पीपल का पेड़ बहुत शुभ माना जाता है और इसकी पूजा होती है, लेकिन इसे घर में नहीं लगाना चाहिए.

3. इमली का पेड़
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि जिस व्यक्ति के घर में इमली का पेड़ लगा होता है, वहां बीमारियां पनपती हैं और परिजनों के बीच हमेशा अनबन बनी रहती है. इमली के पेड़ से घर का माहौल तनावपूर्ण बना रहता है.

4. कांटेदार पेड़-पौधे
जिस घर में कांटेदार पेड़-पौधे लगे होते हैं, वहां हमेशा नकारात्मकता फैली रहती है और वहां के लोगों को अपने जीवन में हर तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें – 4 राशि के जातकों को शुक्र करेंगे परेशान, झेलनी पड़ेगी आर्थिक तंगी, घट सकता है मान-सम्मान

5. खजूर का पेड़
जिस व्यक्ति के घर में खजूर का पेड़ लगा होता है, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार वहां के लोगों की तरक्की में हमेशा बधाएं उत्पन्न होती रहती हैं, इसलिए बेहतर होगा कि अपने घर से खजूर का पेड़ निकालकर किसी अन्य जगह पर लगाएं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu, Vastu tips

[ad_2]

Source link