Friday, April 18, 2025
Google search engine
HomeNational5 माह पहले हुई थी शादी, डॉक्टर दंपति ने सड़क हादसे में...

5 माह पहले हुई थी शादी, डॉक्टर दंपति ने सड़क हादसे में खोया बेटा तो किया अंगदान, अब 11 लोगों की बचेगी जान


हाइलाइट्स

महाराष्ट्र से एक प्रेरणादायक खबर आई है.
एक सड़क हादसे में डॉक्टर माता-पिता ने अपने 30 वर्षीय बेटे को खो दिया.
दुर्घटना में मारे गए अपने 30 वर्षीय बेटे के अंगों का दान डॉक्टर माता-पिता ने किया है.

पालघर: कहा जाता है कि अंगदान (Organ Donation) महादान होता है. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात में चर्चा कर चुके हैं. साथ ही लोगों को अंगदान के लिए प्रेरणा भी दे चुके हैं. अंग दान का एक ऐसा ही वाक्या महाराष्ट्र के पालघर जिले से समाने आया है. यहां एक डॉक्टर दंपति ने सड़क दुर्घटना में मारे गए अपने 30 वर्षीय बेटे के अंगों का दान किया है. भले ही परिवार शोक में डूबा है लेकिन डॉक्टर दंपति का यह फैसला कईयों के लिए प्रेरणादायक होगा.

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के महाराष्ट्र सचिव डॉ. संतोष कदम ने कहा कि दान किए गए अंगों से कम से कम 11 लोगों को लाभ होगा. मृतक की पहचान साकेत दंडवते (Saket Dandvate) के रूप में हुई है. साकेत की मौत शुक्रवार को बेंगलुरु के पास एक दुर्घटना में हो गई थी.

पढ़ें- किसी ने ‘छक्का’ भी कहा, पर वो हारा नहीं और बन गया ‘डांस किंग’! शिवम की जिद की जबरदस्त कहानी

साकेत के पिता इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के विरार अध्यक्ष डॉ विनीत दंडवते ने अपने बेटे की मौत के बाद अंगो को दान करने का फैसला लिया. साकेत की पांच महीने पहले ही शादी हुई थी. प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनकी पत्नी अपूर्वा ने भी अंगदान के लिए सहमति दी थी. महाराष्ट्र इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में अंग दान समिति के प्रमुख डॉ कदम ने कहा कि ‘साकेत के माता-पिता डॉक्टर विनीत और डॉक्टर सुमेधा ने अपने मृत बेटे के अंग दान करने का फैसला किया है.’ उन्होंने आगे कहा कि जहां देश में रक्तदान को लेकर अच्छी जागरूकता है, वहीं अंग दान को लेकर और जागरूकता की जरूरत है.

केरल में भी ऐसी ही कहानी
बता दें कि केरल के तिरुवनंतपुरम से भी ठीक ऐसी ही कहानी सामने आई है. शुक्रवार को एसएसएलसी परिणामों की घोषणा हुई, लेकिन टॉपर रहे 10वीं की एक छात्र की मौत हो गई. छात्र के माता-पिता ने बेटे का अंग दान कर 6 मरीजों की जान बचाई है. छात्र बीआर सारंग 6 मई को वडक्कोट्टुकव में कुनंथुकोणम पुल के पास एक दुर्घटना में घायल हो गए थे. गंभीर चोट के कारण उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था.

Tags: Maharashtra, Organ Donation



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments