Nauvari Saree: पिछले दिनों आमिर खान की बेटी इरा खान (Ira khan) की शादी नूपुर शिखरे के साथ धूमधाम से हुई. शादी में आमिर की पहली एक्स वाइफ रीना दत्ता और एक्स वाइफ किरण राव को शादी के एक फंक्शन में नौवारी साड़ी पहने देखा गया. आजकल अधिकतर एक्ट्रेसेज को आप स्पेशल ओकेजन पर नौवारी साड़ियां पहने देख सकते हैं. इसमें खास स्टाइल में साड़ी बांधी जाती है, जो देखने में बेहद ही खूबसूरत लगती है. अंकिता लोखंडे, कंगना रनौत, कृति सैनन, प्रियंका चोपड़ा आदि की भी कई तस्वीरों में आप उन्हें नौवारी साड़ी लुक में देख सकते हैं. क्या है इस साड़ी की खासियत, कहां पहनी जाती है स्पेशल साड़ी, क्या होती है कीमत जानते हैं इसके बारे में.
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों बिग बॉस सीजन 17 में नजर आ रही हैं. कई बार अंकिता को नौवारी साड़ी लुक में देखा गया है. पिछले साल उन्होंने मकर संक्राति पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें अपने पति के साथ शेयर की थीं, जिसमें वे खूबसूरत काले और सिल्वर बॉर्डर वाली नौवारी स्टाइल में साड़ी पहनी हुई हैं. साथ में उन्होंने लाल रंग का बनारसी दुपट्टा भी लिया हुआ है.
साड़ी देश की पारंपरिक परिधान है. साड़ी में हर महिला बेहद ही खूबसूरत नजर आती है. अलग-अलग राज्यों में किस्म-किस्म की साड़ियां मिलती हैं. कुछ राज्यों की पहचान तो वहां की स्पेशल साड़ियों से भी होती है. ऐसी ही एक साड़ी है नौवारी. इसे नऊवारी भी कहते हैं. यह साड़ी नौ मीटर लंबी होती है और ये इसकी खास बात है. अन्य साड़ियों की लंबाई 5 से 6 मीटर की होती है. यह महाराष्ट्र की मशहूर साड़ी है, जो मराठा संस्कृति की पहचान है.
आमतौर पर मराठी शादियों में महिलाएं ये साड़ी पहनती हैं. दुल्हन को खासकर नौवारी साड़ी पहनाई जाती है. इसके अलावा, गणेश चतुर्थी, गुड़ी पड़वा, गृह प्रवेश या किसी भी अन्य स्पेशल ओकेजन पर मराठी महिलाएं इस साड़ी को पहनती हैं. लावणी नृत्य में भी यही साड़ी महिलाएं पहनती हैं.
पहले ये साड़ी ज्यादातर कॉटन फैब्रिक में बनती थी, लेकिन अब आपको ये बेहद ही खूबसूरत डिजाइन, रंगों में सिल्क और सैटिन फैब्रिक में मार्केट और ऑनलाइन उपलब्ध मिल जाएगी. इस साड़ी पर पेटीकोट नहीं पहनते हैं. इसे अलग तरीके से ड्रेप किया जाता है. इसका प्लेट, आंचल सब नॉर्मल तरीके से पहनी जाने वाली साड़ी लुक से अलग होता है.
बॉलीवुड फिल्मों में भी आप कई एक्ट्रेसेज को नऊवारी साड़ी में देख सकते हैं. बाजीराव मस्तानी, महारानी लक्ष्मीबाई में कंगना रनौत, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण ने ये साड़ी पहनी है. अंकिता लोखंडे हों या फिर खूबसूरत माधुरी दीक्षित, कई पर्व-त्योहार, स्पेशल ओकेजन में इस तरह की साड़ी पहने नजर आ जाती हैं.
अगर आप ऑनलाइन इसकी शॉपिंग करें तो इसमें वेरायटी में डिजाइन, रंग उपलब्ध मिल जाएंगे. इसकी कीमत फैब्रिक, वर्क, ब्रांड पर निर्भर करती है. आप इसे 500 रुपये से लेकर 5000 की रेंज में भी खरीद सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड की 5 अदाकारा, जो अपने सफेद बालों को छिपाती नहीं, खुलकर करती हैं फ्लॉन्ट, देखें उनकी ये शानदार तस्वीरें
.
Tags: Ankita Lokhande, Fashion, Kangna Ranaut, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 12:21 IST