Home Life Style 5 राशिवालों के लिए दशहरा शुभ, मातारानी की कृपा से होगा भाग्योदय, पढ़ें अपना राशिफल

5 राशिवालों के लिए दशहरा शुभ, मातारानी की कृपा से होगा भाग्योदय, पढ़ें अपना राशिफल

0
5 राशिवालों के लिए दशहरा शुभ, मातारानी की कृपा से होगा भाग्योदय, पढ़ें अपना राशिफल

[ad_1]

हाइलाइट्स

मेष: दशहरा पर अचानक धन लाभ का योग है. पुराने अटके हुए रुपए आपको वापस मिलने से खुशी होगी.
कन्या: नौकरी करने वालों के लिए दशहरा का दिन खुशहाली लेकर आएगा.
कुंभ: आपकी राशि के जातकों के लिए दशहरा का दिन शानदार हो सकता है.

इस साल दशहरा 24 अक्टूबर मंगलवार को है. दशहरा के दिन मां अपराजिता की पूजा करते हैं और शाम को रावण का पुतला दहन होता है. दशहरा अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है. यह शुभ दिन 5 राशि के जातकों के लिए लकी साबित हो सकता है. इस साल का दशहरा नए काम की शुरुआत के लिए अच्छा होगा. अचानक धन लाभ का योग बनेगा. पारिवारिक जीवन खुशहाल और सुखमय हो सकता है. तिरुपति के
ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि दशहरा किन 5 राशिवालों के लिए शुभ साबित होने वाला है? पढ़ें दशहरा का राशिफल.

दशहरा 2023: 5 भाग्यशाली राशियां
मेष: आपकी राशि के जातकों के लिए दशहरा का दिन बेहद ही शुभ साबित हो सकता है. दशहरा पर अचानक धन लाभ का योग है. पुराने अटके हुए रुपए आपको वापस मिलने से खुशी होगी. परिवार के साथ सुखमय पल व्यतीत करेंगे और बच्चों से खुशखबर मिल सकती है. य​ह दिन आपके लिए व्यस्तता वाला होगा. दशहरा के दिन दोस्तों से कोई उपहार मिल सकता है या कोई बड़ा लाभ हो सकता है.

यह भी पढ़ें: कब है दुर्गा विसर्जन? इस साल दशहरा पर विदा नहीं होंगी मातारानी, जानें तारीख, समय और वाहन

वृष: दशहरा के दिन आप पर मातारानी की कृपा रहेगी. इस दिन आप नए काम का श्रीगणेश कर सकते हैं, जो आपके लिए उन्नतिदायक हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी दशहरा का दिन शानदार हो सकता है. आपके बॉस आप पर खुश रहेंगे क्योंकि आप अटके हुए कामों को पूरा करने में सफल होंगे. आपको मेहनत का फल पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि के साथ मिल सकता है. वेतन में वृद्धि होगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा और गिफ्ट मिलने से मन खुश होगा.

कन्या: नौकरी करने वालों के लिए दशहरा का दिन खुशहाली लेकर आएगा. इस दिन आप एनर्जी से भरपूर रहेंगे और आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी. दशहरा पर आपके यश और कीर्ति में वृद्धि का योग बन रहा है. काम की तारीफ होगी. शादीशुदा महिलाओं को अपने पिता के घर से कोई खुशखबर मिल सकती है. इस दिन को आप परिवार के साथ खुशी के साथ व्यतीत करेंगे.

यह भी पढ़ें: कब और कैसे करें नवरात्रि का हवन? जानें विधि, सामग्री और मंत्र, मां दुर्गा से पाएं आशीर्वाद

धनु: दशहरा आपके लिए भाग्योदय करने वाला साबित हो सकता है. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आप जो भी काम करेंगे, उसमें सफलता प्राप्त होगी. समाज में आपके मान और सम्मान में वृद्धि होगी. लोग आपकी बातों को तवज्जो देंगे. इस दिन पूजा पाठ में मन लगेगा और आप परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल पर घूमने जा सकते हैं. परिवार के सदस्यों के साथ संबंध मधुर रहेंगे. इस दिन आप कोई कार्य प्रारंभ करना चाहते हैं तो वह सफलतादायक हो सकता है.

कुंभ: आपकी राशि के जातकों के लिए दशहरा का दिन शानदार हो सकता है. आपका मन खुश रहेगा और पारिवारिक जीवन सुखद होगा. इस आप अच्छा महसूस करेंगे, तन और मन दोनों ही ठीक होगा. दशहरा पर आपको दोस्तों से कोई बड़ा उपहार मिल सकता है. इस दिन कुछ समय आप आध्यात्म में भी व्यतीत करेंगे.

Tags: Astrology, Durga Pooja, Navratri, Navratri festival

[ad_2]

Source link