Home Life Style 5 रुपए में सादा पराठा,10रुपए में मेथी पराठा,इस दुकान में घर जैसा मिलता है खाना

5 रुपए में सादा पराठा,10रुपए में मेथी पराठा,इस दुकान में घर जैसा मिलता है खाना

0
5 रुपए में सादा पराठा,10रुपए में मेथी पराठा,इस दुकान में घर जैसा मिलता है खाना

[ad_1]

दीपक पाण्डेय/खरगोन.महंगाई के इस दौर में हर कोई चाहता है की उसे कम बजट में बेहतर और स्वादिष्ट खाना मिल जाएं. लोगों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए है आज हम लेकर आए है एक ऐसा भोजनालय जहां आपको नाश्ते से भी कम दाम में चाय के रेट में स्वादिष्ट और घर जैसा भोजन मिल जाएगा.

खरगोन शहर में सनावद रोड़ पर श्री बजरंग भोजनालय है. यहां आपको मात्र 35 रुपए में अनलिमिटेड सब्जी और 7 पूरी मिल जाएगी वो भी सलाद के साथ. इसके अलावा यहां 5 रुपए में सादा पराठा, 12 रुपए में आलू और 10 रुपए में मेथी का पराठा, 15 रुपए में पनीर पराठा, 30 रुपए में भरपेट दाल-चावल मिलेंगे. किसी भी पराठे के साथ सब्जी बिलकुल फ्री रहती है.

लोगों को भूख से मरते देखा
भोजनालय चला रही रेखा वर्मा ने कहा कि उन्होंने लोगों को भूख से मरते हुए देखा, तभी ठान लिया पैसे के अभाव में कोई भूखा ना सोए. इसलिए उन्होंने  10 से 20 रुपए में लोगों को  खाना खिलाना शुरू किया.   खाने के दाम कम होने के बावजूद  स्वाद में समझोता नहीं करते है. रेखा वर्मा अपने दो बच्चों के साथ यह भोजनालय चलाती है. यह भोजनालय जिला अस्पताल और पुलिस लाइन के साथ मुख्य मार्ग पर होने से शुरुआत से ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. दिनभर में 100 से 150 लोग खाना खाने आते है.

महीने में होती है इतनी कमाई
सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक यह भोजनालय खुला रहता है. जब भी यहा आएंगे गर्म और ताजा भोजन परोसा जाता है. यह भोजनालय किसी दुकान में नहीं है. सड़क के किनारे खुले में ढेले पर संचालित होता है. हर दिन ताजी सब्जियां और गरमा गरम खाना, पूरी शुद्धता के साथ परोसा जाता है. बैठने के लिया टेबल कुर्सियां लगी है. इस भोजनालय से 8 से 10 हजार रूपए महीने की कमाई होती है.

Tags: Food 18, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news

[ad_2]

Source link