[ad_1]
राजकुमार सिंह/वैशाली. हाजीपुर के दिनेश प्रसाद सिर्फ मेहनती ही नहीं, बल्कि एक समझदार दुकानदार भी हैं. दिनेश 25 साल से नगर थाना के सामने एक ठेला लगाते हैं, जहां वह सिर्फ समोसा बेचते हैं. अच्छी बात यह कि घर चलाने के साथ-साथ वह इसी कमाई से अपने दो बच्चों को उच्च शिक्षा भी दिला रहे हैं. एक बेटा बीटेक तो दूसरा बीसीए कर रहा है.
दिनेश बताते हैं कि शुरुआत में तो काफी परेशानी हुई, लेकिन जब उनके समोसे के स्वाद ने लोगों को दीवाना बना दिया है. उनके समोसे की धूम पूरे हाजीपुर में है. आज आलम यह है कि कभी-कभी दिनेश एक दिन में एक हजार से ज्यादा समोसा बेच लेते हैं. पांच रुपये पीस समोसा खाने के लिए शहर के कोने-कोने से लोग यहां पहुंचते हैं. इसके चलते दिनेश का समोसा पूरे हाजीपुर में प्रसिद्ध है.
सिर्फ 5 घंटे लगाते हैं समोसे का ठेला
दिनेश बताते हैं कि 25 साल से वह प्रतिदिन 2 बजे से फुटपाथ पर अपना ठेला लगाते हैं और शाम 7 बजे तक समोसा बेचते हैं. बताया कि एक प्लेट में 15 रुपये का तीन समोसा, प्याज और चटनी खिलाते हैं. जिसे लोग खूब पसंद करते हैं. कहते हैं कि गरीबी का रोना रोने से अच्छा है कि मेहनत कर घर-परिवार चलाया जाए.
.
FIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 16:35 IST
[ad_2]
Source link