[ad_1]
हाइलाइट्स
बच्चों को हमेशा डांटने या मारने से बचने की कोशिश करें.
बच्चों की फीलिंग्स को नजरअंदाज करने की गलती ना करें.
Parenting Tips for Strong Relationship with Children: पैरेंट्स और बच्चों का रिश्ता काफी खास होता है. हालांकि कई बार पैरेंट्स और बच्चों के रिश्तों में दूरियां आने लगती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका और बच्चे का रिश्ता बिगड़ने के पीछे 5 चीजें (Parenting tips) भी जिम्मेदार हो सकती हैं. ऐसे में पैरेंट्स अगर चाहें तो कुछ बातों पर ध्यान देकर बच्चों के साथ अपने रिश्ते को बेहतर बना सकते हैं.
माता-पिता से बच्चों की बढ़ती दूरियों के लिए पैरेंट्स अक्सर बच्चों को ही ब्लेम करते हैं. हालांकि दोष अकेले बच्चों का नहीं होता है. कई बार पैरेंट्स की कुछ आदतें भी इन दूरियों की वजह बन सकती हैं. ऐसे में इन आदतों को अवॉयड करके पैरेंट्स बच्चों के साथ अपने रिश्ते में सुधार ला सकते हैं.
डांटने या मारने से बचें
कई बार बच्चों के कहना ना मानने पर पैरेंट्स उन्हें डांटना या मारना शुरु कर देते हैं. वहीं कई पेरेंट्स तो बच्चों को धमकाने भी लगते हैं. जिससे बच्चे के मन में पैरेंट्स के लिए रिस्पेक्ट खत्म हो जाती है. ऐसे में बच्चों को हमेशा डांटने या मारने से बचने की कोशिश करें.
ये भी पढ़ें: बच्चे को दिलाना है प्ले ग्रुप में एडमिशन, 5 बातों पर दें ध्यान, मिनटों में कर सकेंगे बेस्ट स्कूल का सेलेक्शन
बच्चों की फीलिंग्स भी समझें
कई पैरेंट्स बच्चों से अपनी बात मनवाने की कोशिश करते हैं. ऐसे में पैरेंट्स अक्सर बच्चों की फीलिंग्स को नजरअंदाज कर देते हैं. जिससे बच्चे के मन में पैरेंट्स के लिए मनमुटाव पैदा हो सकते हैं. इसलिए बच्चे पर अपनी राय थोपने से बचें.
हमेशा बुराइयां ही ना बताएं
हर बच्चा पूरी तरह से परफेक्ट नहीं होता है. ऐसे में ज्यादातर पेरेंट्स बच्चों की अच्छाइयों को अनदेखा कर देते हैं और उनकी बुराइयां गिनाना शुरु कर देते हैं. जिससे ना सिर्फ आपका बच्चा हर्ट हो सकता है बल्कि उसका आत्मविश्वास भी कम होने लगता है. इसलिए हर बात पर बच्चों की आलोचना बिल्कुल ना करें.
ये भी पढ़ें: बच्चे को रूटीन हेल्थ चेकअप से लगता है डर, 5 तरीकों की लें मदद, आसानी से करवा लेगा सभी टेस्ट
अपशब्द ना बोलें
पैरेंट्स अक्सर गुस्से में बच्चों को काफी भला-बुरा कह देते हैं. इसी बीच कुछ पैरेंट्स बच्चों को अपशब्द या गालियां देने से भी नहीं चूकते हैं. जिससे बच्चा काफी दुखी हो जाता है और आपसे दूरियां बनाना शुरु कर देता है. इसलिए बच्चे पर गुस्सा करते समय गलत भाषा का इस्तेमाल ना करें.
भरपूर प्यार दें
आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में पैरेंट्स बच्चों को ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं. ऐसे में कुछ पेरेंट्स बच्चों को प्यार देने में भी कटौती करने लगते हैं. जिससे बच्चे को लगता है कि उसके माता-पिता उससे प्यार नहीं करते हैं. इसलिए बच्चे को हर दिन ढेर सारा प्यार जरूर दें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Child Care, Lifestyle, Parenting
FIRST PUBLISHED : March 02, 2023, 07:25 IST
[ad_2]
Source link