
[ad_1]
हाइलाइट्स
घर में रोज पानी की बर्बादी होती है तो आपके लिए चिंता का विषय है.
अपने पलंग के नीचे कभी भी झाड़ू, जूते या चप्पल न रखें.
वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में कुछ ऐसे दोष होते हैं, जिनको समय रहते दूर नहीं किया जाता है तो आपकी तिजोरी खाली हो सकती है. धीरे-धीरे आपका धन खत्म होने लगता है. आपको कर्ज लेने की स्थिति आ सकती है या फिर आपकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो सकती है कि आपके सामने धन संकट पैदा हो सकता है. धन संकट को रोकने के लिए आपको यह जानना जरूरी है कि वे कौन कौन से वास्तु दोष हैं, जिससे धन संकट पैदा हो सकता है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य और वास्तु विशेषज्ञ डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं धन संकट के जिम्मेदार वास्तु दोषों के बारे में.
1. पानी की बर्बादी: यदि आपके घर में रोज पानी की बर्बादी होती है तो आपके लिए चिंता का विषय है क्योंकि इससे आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है. आपके घर की टंकी, टोटी या अन्य पाइप से हमेशा पानी रिसता रहता है या टपकता रहता है तो उसे तुरंत ठीक करा लें. इस वास्तु दोष से घर में नकारात्मकता पैदा होती है और धन का बहाव घर से बाहर की ओर होता है. पानी को सुख और समृद्धि का प्रतीक मानते हैं.
यह भी पढ़ें: अक्षय तृतीया पर नहीं खरीद सकते सोना, 5 रुपए में चमक जाएगी किस्मत, धन-धान्य से भरेगा घर
2. गंदा घर: वास्तुशास्त्र में साफ सफाई का महत्व है. यदि आपके घर में मकड़ी के जाले लगे हैं, कूड़ा कचरा इकट्ठा रहता है, अनुपयोगी कपड़े और जूते चप्पल हैं, दीवारों में सीलन है, घर के रंग उतर गए हैं तो इससे वास्तु दोष पैदा होता है. नकारात्मकता घर की रौनक खत्म कर देती है. आपके घर में अलक्ष्मी का निवास होता है.
3. मुरझाए फूल और पेड़-पौधे: यदि आपके बगीचे या घर के गमले में पेड़-पौधे और फूल मुरझा गए हैं तो उनको तत्काल हटा दीजिए. हरे भरे पेड़-पौधे ओर खिले फूल समृद्धि के प्रतीक होते हैं. उनको नियमित पानी दें. मुरझाए फूल और पेड़-पौधे आपके सुख समृद्धि को प्रभावित करते हैं. पूजा स्थान से भी बासी फूलों को हटा देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: सूर्य ग्रहण के दिन गर्भवती महिलाएं रहें सावधान! भूलवश भी न करें 5 गलती, 1 उपाय से दूर करें अशुभ प्रभाव
4. बंद या टूटी-फूटी घड़ी: यदि आपके घर की कोई घड़ी बंद पड़ गई है या टूटी-फूटी है तो उसे तत्काल सही करा लें. बंद या टूटी-फूटी घड़ी आपकी तरक्की में बाधा उत्पन्न करती है. घड़ी को उन्नति और सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है.
5. घर में अपने पलंग के नीचे कभी भी झाड़ू, जूते या चप्पल न रखें. इससे धन हानि होती है. इसके अलावा अपने धन स्थान पर भी जूठे बर्तन या जूते-चप्पल भी न रखें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : April 13, 2023, 12:08 IST
[ad_2]
Source link