Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeHealth5-10 बार की डकार को न समझें मामूली, आंत में कैंसर के...

5-10 बार की डकार को न समझें मामूली, आंत में कैंसर के हो सकते हैं संकेत, 24 साल की लड़की को इसी कारण हुई बीमारी


हाइलाइट्स

24 साल की लड़की को डकार के कारण कोलोन कैंसर हो गया जिसे डॉक्टर भी समझ नहीं पाए.
कोलोन कैंसर में पेट की गतिविधियों में असामान्य तरीक से परिवर्तन होने लगता है.

Symptoms of colon cancer: कभी-कभी खाना खाने के बाद हार्ट बर्न, एसिडिटी या डकार आम बात है. कभी-कभी लोग इसका मजाक भी उड़ाने लगते हैं लेकिन अगर यह डकार लगातार कई दिनों तक आने लगे तो इसे मामूली नहीं समझना चाहिए. एक 24 साल की लड़की को जब इसी तरह की डकार का सामना करना पड़ा तो डॉक्टर भी इसे मामूली समझकर गैस और एसिडिटी की दवाइयां ही दिया करते थे. कुछ महीने बाद लड़की को डकार के साथ-साथ उल्टी और मतली भी आने लगी. इसके बाद उसे कई दिनों तक टॉयलेट नहीं आया और पेट में दर्द और क्रैंप होने लगा. जब यह मामला बेहद पेचिदा हो गया और जांच कराई गई तो उसे घातक कोलोन कैंसर की बीमारी का पता चला. हालांकि डकार से कोलोन कैंसर बहुत ही दुर्लभ है लेकिन इसके लिए सतर्कता बरतने की भी जरूरत है.

डकार कोलोन कैंसर का सबसे बड़ा लक्षण

टीओआई ने डेलीमेल के हवाले से बताया कि लड़की नर्स है. उसे लगा कि स्मॉल बाउल ऑब्सट्रक्शन है, इसलिए खुद से इसे ठीक करने की कोशिश की. लेकिन जब दर्द बढ़ गया तो उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. आनन-फानन में सीटी स्कैन कराया गया तो कोलोन के पास मास दिखा. बायोप्सी से यह साफ हो गया कि उसे कोलोन कैंसर है. इसके बाद उसकी सर्जरी की गई और कैंसरस सेल्स को वहां से निकाल दिया गया. उसे 12 सप्ताह तक कीमोथेरेपी भी दी गई. डॉक्टरों ने बताया कि अब कोलोन कैंसर के लिए डकार बहुत बड़ा लक्षण बनकर सामने आया है.

कोलोन कैंसर के अन्य लक्षण

कोलोन कैंसर में पेट की गतिविधियों में असामान्य तरीक से परिवर्तन होने लगता है. इसके अलावा रेक्टल ब्लीडिंग, स्टूल में ब्लड, पेट में दर्द और क्रैंप, गैस, बहुत जल्दी पेट खाली हो जाना, थकान, कमजोरी और अचानक वजन में तेज कमी कोलोन कैंसर के अन्य लक्षण है.

कोलोन कैंसर से कैसे बचें

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक कोलोन कैंसर के लिए सबसे पहले खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. हेल्दी डाइट कोलोन कैंसर से बचा सकता है. इसके साथ ही फिजिकल एक्टिविटी भी बहुत जरूरी है. वहीं सिगरेट-शराब का त्याग कोलोन कैंसर से बचने का सबसे बेहतरीन तरीका है. ज्यादा वजन भी कोलोन कैंसर के खतरे को बढ़ाता है. रिपोर्ट के मुताबिक खान पान में एनिमल फैट यान मांस का सेवन ज्यादा नहीं करना चाहिए. वहीं ताजे फल और हरी सब्जियों का सेवन ज्यादा करना चाहिए. सीडीसी के मुताबिक साबुत अनाज कैंसर के जोखिम को कम करता है.

इसे भी पढ़ें-शरीर के इस अंग में निकल आए मस्सा तो तुरंत जाएं डॉक्टर के पास, वरना हो सकता है कैंसर

इसे भी पढ़ें-ब्रेस्ट कैंसर से बचना है तो WHO के बताए इन 7 टिप्स को जीवन में उतार लें, कभी नहीं होगा Cancer

Tags: Cancer, Health, Lifestyle, Trending news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments