हाइलाइट्स
सफेद सिरके की मदद से आप कूलर के वॉटर टैंक को क्लीन कर सकते हैं.
कूलर के पंखों को साफ करने के लिए माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल बेस्ट होता है.
Tips for cleaning cooler: गर्मियों ने दस्तक दे दी है, ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए घरों में पंखे का इस्तेमाल शुरू हो गया है. वहीं, जल्दी ही कूलर यूज करने का टाइम भी आने वाला है. हालांकि, कूलर इस्तेमाल करने से पहले इसकी सफाई (Cooler cleaning) करना भी बहुत जरूरी होता है. ऐसे में कुछ आसान तरीकों की मदद से आप कूलर को घर पर आसानी से चमका सकते हैं.
सर्दियों के दौरान सभी घरों में कूलर का इस्तेमाल बंद हो जाता है. ऐसे में कई महीनों तक रखने से कूलर पर धूल-मिट्टी जमा हो जाती है. जिसके चलते कूलर से स्मैल भी आने लगती है इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कूलर साफ करने के कुछ टिप्स, जिसे फॉलो करके आप कूलर को नया और स्मैल फ्री बना सकते हैं.
वॉटर टैंक क्लीन करें
सबसे पहले कूलर का प्लग स्विच बोर्ड से निकाल दें. अब कूलर के वॉटर टैंक को साफ करने के लिए सबसे पहले कूलर में भरा पानी निकाल दें. इसके बाद कूलर के वॉटर टैंक को स्क्रब करें. जिससे टैंक में जमा पानी की परत छूट जाएगी. फिर इसमें सफेद सिरका डाल दें और 1 घंटे बाद वॉटर टैंक को साफ पानी से धो लें. इससे आपका कूलर स्मैल और बैक्टीरिया फ्री हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: गैस स्टोव का लाइटर हो गया है गंदा? 6 आसान तरीकों की लें मदद, मिनटों में हो जाएगा अंदर-बाहर से क्लीन
कूलिंग पैड की सफाई
कूलर के कूलिंग पैड को साफ करने के लिए आप सफेद सिरका और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में 1 टब पानी लें. अब इसमें सफेद सिरका और नींबू का रस डालकर कूलिंग पैड को इसमें भिगो दें. फिर 2 मिनट बाद कूलिंग पैड को पानी से निकालकर सूखने के लिए रखें, इसके बाद इनको कूलर में लगाएं.
कूलर के विंग्स साफ करें
कूलर के पंखों को साफ करने के लिए आप माइल्ड डिटर्जेंट की मदद ले सकते हैं. इसके लिए पानी में माइल्ड डिटर्जेंट मिलाकर पंखे को क्लीन करें. मगर ध्यान रहे कि पंखों से मोटर का तार भी जुड़ा रहता है. ऐसे में कूलर के विंग्स साफ करते समय एहतियात बरतरना ना भूलें. वहीं सेनेटाइजर का छिड़काव करके भी आप पंखों को बैक्टीरिया फ्री रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: चश्मे पर पड़ गए हैं स्क्रैच, 4 तरीकों से करें रिमूव, चुटकियों में गायब हो जाएंगे निशान
बॉडी को क्लीन करें
सफेद सिरके का इस्तेमाल करके आप कूलर की बॉडी को भी नया बना सकते हैं. इसके लिए पानी में सफेद सिरका मिलाकर घोल तैयार करें. अब इस मिक्सचर से कूलर की बॉडी को साफ कर लें. वहीं बॉडी की बदबू खत्म करने के लिए आप इसे धूप में सुखा सकते हैं.
मोटर में तेल डालें
कूलर को क्लीन करने के बाद मोटर में तेल जरूर डालें. ऐसे में आप कूलर के पंखों और मोटर में ल्यूब्रिकेंट ऑयल डाल सकते हैं. इससे कूलर की मोटर और पंखे जाम नहीं होंगे और आपका कूलर हमेशा नया बना रहेगा. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : April 11, 2023, 07:38 IST