[ad_1]
बड़े डिस्प्ले वाला स्मार्ट टीवी (Smart TV) लेने की सोच रहे हैं, तो आपके पास शानदार मौका है। आज खत्म होने वाली फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग्स डे सेल में आप शाओमी (Xiaomi) के 50 इंच वाले स्मार्ट टीवी- Mi X Series 125 cm (50 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android TV को MRP से बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। डॉल्बी विजन और डॉल्बी ऑडियो वाले इस टीवी की MRP 44,999 रुपये है। सेल में आप इसे 12 हजार रुपये की छूट के बाद 32,999 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आपके पास SBI का क्रेडिट कार्ड है, तो आपको 1750 रुपये की और छूट मिल सकती है।
एक्सचेंज ऑफर में टीवी पर 16,900 रुपये तक का फायदा हो सकता है। पुराने टीवी के बदले फुल एक्सचेंज बोनस मिलने पर यह टीवी बिना बैंक ऑफर 32,999 – 16,900 यानी 16,099 रुपये में आपका हो सकता है। ध्यान रहे कि पुराने टीवी के बदले मिलने वाला एक्सचेंज अमाउंट उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
टीवी में कंपनी 3840×2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 50 इंच का 4K डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ आता है। पिक्चर क्वॉलिटी को बेहतर बनाने के लिए इसमें रिएलिटी फ्लो और विविड पिक्चर इंजन के साथ HDR10 भी दिया गया है। दमदार ऑडियो के लिए टीवी में 30 वॉट के 2 स्पीकर दिए गए हैं। साउंड क्वॉलिटी को थिएटर जैसा बनाने के लिए इसमें डॉल्बी ऑडियो और DTS-HD के साथ DTS Virtual: X भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें: धमाकेदार सेल के आखिरी दिन ताबड़तोड़ ऑफर, स्मार्टफोन्स पर सबसे बड़ी छूट
टीवी में कंपनी बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ ओके गूगल भी दे रही है। ओएस की बात करें तो टीवी ऐंड्रॉयड टीवी 10 पर काम करता है और इसमें पैचवॉल भी दिया गया है। टीवी में 2जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मेमरी दी गई है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें क्वॉड कोर A55 CPU दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में 3 HDMI 2.1 पोर्ट, दो यूएसबी, एक ईथरनेट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। वहीं, वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए टीवी में आपको ब्लूटूथ 5.0 और ड्यूल बैंड वाई-फाई भी मिलेगा।
[ad_2]
Source link