Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadget50 इंच के Smart TV पर सबसे बड़ा डिस्काउंट, लिस्ट में Sony...

50 इंच के Smart TV पर सबसे बड़ा डिस्काउंट, लिस्ट में Sony और सैमसंग भी, 30 मार्च तक मौका


ऐप पर पढ़ें

नया स्मार्ट टीवी (Smart TV) लेने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट की ग्रैंड होम अप्लायंसेज सेल आपके लिए ही है। इस सेल में आप प्रीमियम ब्रैंड्स के स्मार्ट टीवी को MRP से बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं। वहीं, अगर आप बड़ा डिस्प्ले वाला टीवी लेना चाहते हैं, तो भी इस सेल में आपके लिए कई तगड़े ऑप्शन मौजूद हैं। यहां हम आपको इस सेल में सोनी (Sony), सैमसंग (Samsung) और शाओमी (Xiaomi) के 50 इंच वाले 4K स्मार्ट टीवी पर मिल रही कुछ बेस्ट डील्स के बारे में बता रहे हैं। खास बात है कि इन टीवी को आप आकर्षक एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स के साथ भी खरीद सकते हैं। यह सेल कल यानी 30 मार्च को खत्म हो जाएगी।

SONY Bravia 50 inch Ultra HD (4K) LED Smart Google TV  (KD – 50X74K)

सोनी के इस टीवी का MRP 85,990 रुपये है। सेल में कंपनी इस पर 38 पर्सेंट का डिस्काउंट दे रही है। डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत घट कर 52,999 रुपये है गई है। बैंक ऑफर्स के तहत इस टीवी की कीमत को 10 पर्सेंट तक और कम किया जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर में यह टीवी 7 हजार रुपये तक और सस्ता हो सकता है। फीचर्स की बात करें तो टीवी में आपको 3840×2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 50 इंच का अल्ट्रा एचडी 4K डिस्प्ले दिया गया है। दमदार साउंड के लिए टीवी में कंपनी 20 वॉट का साउंड आउटपुट ऑफर कर रही है। 

Samsung Crystal 4K 50 inch Ultra HD (4K) LED Smart Tizen TV  (UA50AUE60AKLXL)

सैमसंग के इस 50 इंच वाले 4K टीवी का MRP 68,400 रुपये है। इसे आप 30 मार्च तक 43,990 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर्स के तहत इस फोन की कीमत को आप 10 पर्सेंट तक आप और कम कर सकते हैं। टीवी को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको 11 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है। यह टीवी 50 इंच के 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले से लैस है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। टाइजन ओएस पर काम करने वाले इस टीवी में दमदार साउंड के लिए 20 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है।

रियलमी के नए हैंडसेट का जलवा, 5 घंटे में बिके एक लाख से ज्यादा फोन

Mi X Series 50 inch Ultra HD (4K) LED Smart Android TV with Dolby Vision & 30W Dolby Audio (2022 Model)

शाओमी का यह टीवी सेल में 26 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 32,999 रुपये में मिल रहा है। इसका MRP 44,999 रुपये है। बैंक ऑफर में कंपनी इस टीवी पर 10 पर्सेंट तक की और छूट दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में इस टीवी पर आपको 16,900 रुपये तक का और फायदा हो सकता है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो टीवी में आपको 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले के अलावा दमदार साउंड के लिए 30 वॉट का स्पीकर सिस्टम मिलेगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments