Home Life Style 50 या 80 किलो? अब जानें आपके शरीर को कितने लीटर पानी की है जरूरत, एक्सपर्ट ने बताया फार्मूला

50 या 80 किलो? अब जानें आपके शरीर को कितने लीटर पानी की है जरूरत, एक्सपर्ट ने बताया फार्मूला

0
50 या 80 किलो? अब जानें आपके शरीर को कितने लीटर पानी की है जरूरत, एक्सपर्ट ने बताया फार्मूला

[ad_1]

Last Updated:

Water intake in Summer: स्वस्थ रहने के लिए हर व्यक्ति को उसके वजन के अनुसार पानी पीना चाहिए. डॉक्टर ने कुछ सलाह दिए हैं, जिससे आप पता कर सकेंगे कि आखिर वजन के हिसाब आपको कितना पानी पिना चाहिए.

X

शरीर

शरीर के वजन के हिसाब से पीना चाहिए पानी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट.

हाइलाइट्स

  • वजन के अनुसार पानी पीना जरूरी है.
  • वजन को 30 से विभाजित कर पानी की मात्रा जानें.
  • पर्याप्त पानी पीने से वजन घटाने में मदद मिलती है.

कितना पानी पिए. सेहतमंद रहने के लिए ज्‍यादा पानी पीना अच्‍छा माना जाता है. मगर हर व्‍यक्ति को शरीर के वजन के हिसाब से पानी पीने की जरूरत होती है और उसके लिए पहले अपना वजन माप लेना चाहिए. रोजाना सही मात्रा में पानी पीने से मेटाबॉलिज्म स्तर तेजी से बढ़ता है और भूख भी नियंत्रित रहती है. रीवा सुपर स्पेशलिस्टी के अधीक्षक डाॅक्टर अक्षय श्रीवास्तव का कहना है कि शरीर के वजन के हिसाब से पानी पीने की जरूरत होती है और उसके लिए पहले अपना वजन माप लेना चाहिए. शरीर के वजन के हिसाब से पानी की जरूरत जानने के लिए फॉर्मूला है और यह जानना बहुत आसान है.

45 किलो के व्यक्ति को रोजाना क्या उतना ही पानी पीने की जरूरत होगी, जितनी 85 किलो के व्यक्ति को होती है? वजन के अनुसार पानी की जरूरत का हिसाब लगाकर सही मात्रा में रोजाना पानी पी सकते हैं और यह स्वस्थ रहने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. पानी पीना शरीर के लिए बहुत जरूरी है. पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीने से कई बीमारियां घेर सकती हैं. लोगों को हमेशा इस बात की दुविधा रहती है कि आखिर किसी व्यक्ति को दिनभर में कितना पानी पीना चाहिए. आमतौर पर रोजाना 2 लीटर पानी पीने की बात कही जाती है.

एक बार शरीर का वजन किलोग्राम में जांच लिया तो उस संख्या को 30 से विभाजित करें. वजन को 30 से विभाजित करने के बाद जो संख्या आएगी कि वह लीटर में प्रतिदिन पानी पीने का हिसाब है. यानी इस फॉर्मूले के बाद पता चल जाएगा कि आखिरी शरीर के वजन के हिसाब से रोजाना कितने लीटर पानी पीना है. मान लें कि वजन 60 किलो है तो इसे 30 से विभाजित करने पर 2 आएगा. यानी 60 किलो के वजन के व्यक्ति को रोजाना 2 लीटर पानी पीना चाहिए. अगर वजन 50 किलो है तो 2.6 लीटर (2 लीटर और 600 मिलीलीटर) पानी पिएं.

डाॅक्टर अक्षय श्रीवास्तव कहना है कि पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से वजन घटाने में भी मदद मिलती है. पर्याप्त पानी पीने से वजन नहीं बढ़ता है. पानी में कैलोरी की मात्रा बिल्कुल भी नहीं होती है. इसका मतलब है कि अगर पर्याप्त मात्रा में पानी पीते हैं, तो अधिक मात्रा में कैलोरी की मात्रा लेने से बच जाते हैं, जिससे वजन बढ़ने का भी जोखिम नहीं होता है.

दिनभर में वजन के अनुसार पर्याप्त पानी पीने को लेकर इस बात का ख्याल रखें कि अगर व्यायाम कर रहे हो तो हर आधे घंटे में कम से कम एक गिलास पानी जरूर पिएं. इसकी वजह यह है कि व्यायाम करने से पसीना निकलता है और शरीर में पानी की कमी हो जाती है. वहीं खाना खाने के पहले आधा लीटर पानी पी लें. इससे फायदा यह होगा कि इससे भूख कम लगेगी. इस बात का ख्याल भी रखना है कि जब प्यास न लगी हो तो भी पानी पिएं. पूरे दिन में थोड़ा-थोड़ा पानी पीते रहें. सादा पानी नहीं पी पा रहे हैं तो पुदीना, नींबू या खट्टे फल स्वाद के लिए मिला सकते हैं.

homelifestyle

50 या 80 किलो? अब जानें आपके शरीर को कितने लीटर पानी की है जरूरत

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

[ad_2]

Source link