Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget50 रुपये में बदलें Aadhaar में अपना नया मोबाइल नंबर, ऐसे बिना...

50 रुपये में बदलें Aadhaar में अपना नया मोबाइल नंबर, ऐसे बिना किसी डॉक्यूमेंट के अपडेट


ऐप पर पढ़ें

Change Mobile Number In Aadhaar: आधार कार्ड (Aadhaar Card) देश में रहने वाले हर नागरिक के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट हैं। इसलिए ये अनिवार्य है कि आपके आधार कार्ड में मौजूद सभी डिटेल सही हो। वैसे आधार में जो डिटेल सही होना बेहद जरूरी है वह है मोबाइल नंबर। क्योंकि मोबाइल नंबर सही होने से आप घर बैठे बिना किसी मुसीबत के आधार में हुई गलतियों को सही कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपके आधार में पुराना नंबर डाला है या आपने नया नंबर ले लिया है तो तुरंत अपना नया नंबर अपडेट कर लें। इसके लिए आप से 50 रुपये का चार्ज लिया जाएगा। आइए जानते हैं आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने का प्रोसेस: 

 

Aadhaar में मोबाइल नंबर बदलने का तरीका

आइए आपको बताते हैं आधार में नया मोबाइल नंबर अपडेट करने का सबसे आसान प्रोसेस: 

ऑनलाइन तरीके से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने का तरीका

> आधार में मोबाइल नंबर बदलने के लिए UIDAI की वेबसाइट पर जाएं और विवरण दर्ज करके ‘सेंड OTP’ बटन पर क्लिक करें।

> अगर पुराना नंबर नहीं है तो कैप्चा और नए मोबाइल नंबर को दर्ज करके ‘सेंड OTP’ पर क्लिक करें। अब OTP और अन्य विवरण दर्ज करें।

> मोबाइल नंबर बदलने के बाद चेकबॉक्स क्लिक करके सबमिट करें।

> मोबाइल नंबर दोबारा दर्ज करें और ‘सबमिट अपडेट रिक्वेस्ट’ पर क्लिक करें। अगली स्क्रीन पर मोबाइल नंबर सत्यापित करें और पुष्टि करें।

 

OnePlus 12 यूजर्स के लिए खुशखबरी: कंपनी लाई स्टाइलिश वायरसलेस चार्जर और फोन कवर

 

 

ऑफलाइन तरीके से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने का तरीका 

अगर आपका मोबाइल फोन खो गया हो या किसी कारण से नंबर निष्क्रिय हो गया है तो आप इसे UIDAI के डाटाबेस में अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाएं। अपने आधार को अपडेट या सही करने के लिए फॉर्म भर के आधार कार्यकारी को जमा करें और शुल्क भरें।

 

मच गई लूटम लूट: 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच के Smart TV मिल रहे बम्पर छूट पर

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments