Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget50 साल तक चलेगी फोन की बैटरी, चार्जिंग की भी नहीं पड़ेगी...

50 साल तक चलेगी फोन की बैटरी, चार्जिंग की भी नहीं पड़ेगी जरूरत, इस कंपनी ने किया कमाल


ऐप पर पढ़ें

स्मार्टफोन जल्द ही 50 साल तक की बैटरी लाइफ के साथ आ सकते हैं। द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार चीन के स्टार्ट-अप Betavolt ने बिना चार्जिंग और मेंटेनेंस 50 साल तक चलने वाली बैटरी को तैयार कर लिया है। यह एक न्यूक्लियर बैटरी है। दिखने में यह एक सिक्के से भी छोटी है। बीटावोल्ट ने इस बैटरी के अंदर 63 आइसोटोप्स को कंप्रेस करके फिट किया है। यह एटॉमिक एनर्जी पर काम करने वाली दुनिया की सबसे छोटे आकार वाली बैटरी है। बैटरी की अभी टेस्टिंग की जा रही है। इसका बड़े स्तर पर कमर्शियल प्रोडक्शन होगा ताकि इसे फोन और ड्रोन में इस्तेमाल किया जा सके। 

पेसमेकर्स में भी काम करेगी यह बैटरी

कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में कहा, ‘बीटावोल्ट एटॉमिक बैटरी ऐरोस्पेस, एआई इक्विपमेंट, मेडिकल इक्विपमेंट, माइक्रोप्रोसेर, छोटे साइज के ड्रोन, माइक्रो-रोबोट्स और अडवांस सेंसर्स के लिए लंबे समय तक पावर सप्लाइ की जरूरत को पूरा करेगी।’ बैटरी का साइज 15x15x5mm का है। इसे वेफर जितने पतले आइसोटोप्स और डायमंड सेमीकंडक्टर की मदद से बनाया गया है। 

यह न्यूक्लियर बैटरी 3 वोल्ट पर 100 माइक्रोवॉट्स की पावर जेनरेट करती है। बीटावोल्ट के अनुसार बैटरी से निकलने वाले रेडिएशन से इंसान के शरीर को कोई खतरा नहीं है और इसीलिए इस बैटरी को पेसमेकर जैसे मेडिकल डिवाइसेज में भी यूज किया जा सकता है। 

पर्यावरण के लिए पूरी तरह सेफ

यह बैटरी आइसोटोप्स से निकलने वाली एनर्जी को इलेक्ट्रिसिटी में बदल देती है। इस टेक्नोलॉजी को 20वीं सदी में खोजा जा चुका था। कंपनी ने दावा किया है कि यह बैटरी -60 डिग्री से 120 डिग्री सेल्सियस टेंप्रेचर में बिना खराब हुए आराम से काम कर सकती है। एटॉमिक एनर्जी वाली इस बैटरी से पर्यावरण को भी कोई खतरा नहीं है। लाइफ पूरी होने के बाद बैटरी के 63 आइसोटोप्स कॉपर के स्टेबल आइसोटोप बन जाते हैं, जो नॉन-रेडियोऐक्टिव होते हैं और इनसे पर्यावरण को किसी प्रकार को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। 

Motorola और इनफिनिक्स ने दिया तगड़ा गिफ्ट, अब हर किसी हाथ में होगा 108MP कैमरे वाला फोन

(Photo: Green Car Congress)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments