Home World 5000 फिट का बंकर, 30 बेडरूम, अंदर ही दूध-सब्जी की व्यवस्था…कौन बनवा रहा 1400 एकड़ का ये सीक्रेट बंगला?

5000 फिट का बंकर, 30 बेडरूम, अंदर ही दूध-सब्जी की व्यवस्था…कौन बनवा रहा 1400 एकड़ का ये सीक्रेट बंगला?

0
5000 फिट का बंकर, 30 बेडरूम, अंदर ही दूध-सब्जी की व्यवस्था…कौन बनवा रहा 1400 एकड़ का ये सीक्रेट बंगला?

[ad_1]

मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) अमेरिका के हवाई में एक आइलैंड पर टॉप-सीक्रेट हवेली का निर्माण कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी हवेली करीब 1400 एकड़ में फैली है. द न्यू यॉर्कर के मुताबिक जुकरबर्ग की यह प्रॉपर्टी हवाई के क्वाई द्वीप पर है और यहां निर्माण भी शुरू हो गया है. जुकरबर्ग की इस प्रॉपर्टी की कीमत करीब 270 मिलियन डॉलर आंकी गई है, जिसमें जमीन की कीमत से लेकर कंस्ट्रक्शन कॉस्ट भी शामिल है. जुकरबर्ग का यह बंगला दुनिया की सबसे महंगी प्रॉपर्टी में शुमार होगा.

5000 फिट का अंडरग्राउंड बंकर 
मार्क जुकरबर्ग के सीक्रेट बंगले में तमाम हैरान करने वाले फीचर्स हैं. एक अंडरग्राउंड बंकर भी बन रहा है. वायर्ड द्वारा प्राप्त सार्वजनिक दस्तावेजों के अनुसार, परिसर में एक दर्जन से अधिक इमारतें होंगी, जिनमें कम से कम 30 बेडरूम और 30 बाथरूम होंगे. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जुकरबर्ग की हवेली में 5,000 वर्ग फुट का बड़ा बंकर शामिल है, जिसका ऊर्जा का अपना स्रोत है. इसके अलावा बिल्डिंग में 18 फीट ऊंची पानी की टंकी के साथ-साथ एक पंप प्रणाली भी होगी.

फुटबॉल ग्राउंड जितना बड़ा फ्लोर एरिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीक्रेट बंगले के मुख्य तौर पर दो भाग या दो परिसर हैं, जिनका कुल फ्लोर एरिया एक फुटबॉल मैदान (57,000 वर्ग फीट) के बराबर है. इनमें दर्जनों लिफ्ट लगीं हैं. साथ ही ऑफिस, कांफ्रेंस रूम जैसी चीजें भी शामिल हैं.

किचन भी है खास, सैकड़ों लोगों के खाने की व्यवस्था
जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान दुनिया की जिस सबसे महंगी और सीक्रेट हवेली का निर्माण करवा रहे हैं, उसकी रसोई भी बहुत खास है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉम्प्लेक्स की दोनों बिल्डिंग में भारी-भरकम किचन तैयार करवाया जा रहा है. यह इतना बड़ा है कि एक साथ सैकड़ों लोगों को खाना खिलाया जा सकता है.

दूध से लेकर खाद्य सामग्री तक उगा रहे
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जुकरबर्ग की इस सीक्रेट प्रॉपर्टी में खेती से लेकर पशुपालन जैसे इंतजाम हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक “1,400 एकड़ में फैली प्रॉपर्टी के कुछ हिस्सों में पशुपालन और कृषि के माध्यम से पहले से ही विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्रियों का उत्पादन किया जा रहा है.”

5000 फिट का बंकर, 30 बेडरूम, अंदर ही दूध-सब्जी की व्यवस्था...कौन बनवा रहा सीक्रेट बंगला?

किसी से बात तक करने पर रोक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जुकरबर्ग के इस परिसर में बेहद गुपचुप तरीके से काम चल रहा है और कामगारों को किसी से बात तक करने की मनाही है. यदि कोई मीडिया या किसी अन्य के सामने बिल्डिंग के बारे में कुछ खुलासा करता है, तो उसे तुरंत निकाल दिया जाता. रिपोर्ट में एक पूर्व ठेकेदार के हवाले से कहा गया, “यह एक फाइट क्लब है. हम फाइट क्लबों के बारे में बात नहीं करते हैं’ अलग-अलग परियोजनाओं और श्रमिकों को उनके काम के बारे में अन्य कर्मचारियों से बात करने से मना किया गया है’.

Tags: Facebook, Mark zuckerberg, US News

[ad_2]

Source link