Home Tech & Gadget 50MP कैमरा और 10000mAh बैटरी के साथ आया Xiaomi का नया पैड, डिस्प्ले 14 इंच का

50MP कैमरा और 10000mAh बैटरी के साथ आया Xiaomi का नया पैड, डिस्प्ले 14 इंच का

0
50MP कैमरा और 10000mAh बैटरी के साथ आया Xiaomi का नया पैड, डिस्प्ले 14 इंच का

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Xiaomi Pad 6 Max की मार्केट में एंट्री हो गई है। कंपनी का लेटेस्ट पैड 14 इंच के शानदार डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 10000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। खास बात है कि कंपनी इस पैड में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दे रही है। 16जीबी तक की रैम वाले इस पैड में पावरफुल स्नैपड्रैगन प्रोसेसर लगा है। चीन में लॉन्च हुआ यह पैड दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और सिल्वर में आता है। 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस पैड की शुरुआती कीमत 3799 युआन (करीब 43,500 रुपये) है। यूजर पैड के साथ अलग से स्टायलस और कीबोर्ड केस भी खरीद सकते हैं। 

शाओमी पैड 6 मैक्स के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस पैड में 2.8K रेजॉलूशन के साथ 14 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट और 600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। पैड 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए पैड के बैक पैनल 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, इसका सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। 

24GB रैम और 120W चार्जिंग वाला नया फोन, मिलेगा 50MP का मेन कैमरा

पैड की बैटरी 10000mAh की है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस पैड को यूजर पावरबैंक की तरह यूज कर सकते हैं। पावरबैंक की तरह यूज करने पर आपको 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। शाओमी का यह पैड स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस है। दमदार साउंड के लिए पैड में 8 स्पीकर के साथ डॉल्बी ऐटमॉस साउंड सिस्टम दिया गया है। ओएस की बात करें तो पैड ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है। 

आजादी के रंग में डूबा गूगल, स्वतंत्रता दिवस पर बनाया बेहद खास डूडल

[ad_2]

Source link