चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi इस साल सितंबर में अपना दमदार स्मार्टफोन Redmi 11 Prime 5G भारतीय मार्केट में लेकर आई थी। बजट सेगमेंट का हिस्सा बनाए गए इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ 50MP डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। अब इस स्मार्टफोन की कीमत में कंपनी की ओर से कटौती की गई है।
प्राइम एडिशन स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसे खरीदने वाले ग्राहकों को अमेजन प्राइम मेंबरशिप फ्री में मिलती है। भारत में इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरियंट्स में खरीदा जा सकता है और इसकी नई कीमत शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon के अलावा शाओमी के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर भी दिखने लगी है। आइए जानते हैं कि इस फोन की नई कीमत क्या है।
सारे Mi स्मार्ट टीवी हो गए सस्ते, सबसे कम कीमत पर मिल रहे ये मॉडल्स
अब इतनी कीमत पर खरीदा जा सकेगा फोन
Redmi 11 Prime 5G को पहले 4GB+64GB बेस वेरियंट के साथ 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता था, वहीं अब इसमें 1,000 रुपये की कटौती की गई है। यानी कि डिवाइस 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। वहीं, इसका दूसरा 6GB+128GB स्टोरेज वेरियंट अब 14,999 रुपये का हो गया है।
यह स्मार्टफोन मीडो ग्रीन, क्रोम सिल्वर और थंडर ब्लैक कलर वेरियंट्स में खरीदा जा सकता है। साथ ही इसे खरीदने पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। यानी कि यह 5G फोन 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
ठंड से खराब हो सकती है आपके फोन की बैटरी, भूल से भी ना करें ये गलती
Redmi 11 Prime 5G के स्पेसिफिकेशंस
शाओमी के इस फोन में 6.58 इंच का FHD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और इसपर गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा मिलती है। MediaTek Dimensity 700 के साथ में 6GB तक LPDDR4X रैम दी गई है और Android 12 पर आधारित MIUI 13 सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है।
कैमरा की बात करें तो रियर पैनल पर 50MP मेन सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है। इसकी बड़ी 5000mAh बैटरी को 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। ऑथेंटिकेशन के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।