चाइनीज टेक कंपनी Realme की ओर से बीते दिनों बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 15,000 रुपये से कम रखी गई है। नए Realme 10 को कंपनी बेस्ट बजट डिवाइस के तौर पर लेकर आई है और दावा है कि यह बाकी विकल्पों की छुट्टी कर देगा। पहली सेल में ही इस डिवाइस पर बंपर डिस्काउंट्स का फायदा मिलने वाला है।
रियलमी के नए बजट डिवाइस में फीचर्स से समझौता नहीं किया गया है और इसमें बड़े AMOLED डिस्प्ले से लेकर पावरफुल MediaTek प्रोसेसर तक मिलता है। साथ ही वर्चु्अल रैम फीचर के साथ इस डिवाइस में 16GB तक रैम मिलती है। यानी कि परफॉर्मेंस के मामले में यूजर्स को कोई समझौता नहीं करना होगा। साथ ही इस डिवाइस को खास इंट्रोडक्ट्री ऑफर्स भी दिए गए हैं।
108MP कैमरा वाला रियलमी फोन केवल 999 रुपये में, जी हां.. लिमिटेड टाइम के लिए मौका
कब है Realme 10 की पहली सेल?
कंपनी ने बताया है कि इसके नए डिवाइस की पहली सेल 15 जनवरी को शुरू हो जाएगी। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Flipkart से भी खरीदा जा सकेगा। पहली सेल के दौरान ICICI कार्ड्स से भुगतान करने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इस डिस्काउंट के चलते Realme 10 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट को 12,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा।
इतनी है Realme 10 की कीमत
नए रियलमी बजट फोन की कीमत भारतीय मार्केट में बेस मॉडल के लिए 13,999 रुपये रखी गई है। वहीं, इस डिवाइस का दूसरा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरियंट 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। दोनों ही वेरियंट्स पर शॉपिंग प्लेटफॉर्म खास बैंक डिस्काउंट्स दे रहा है। साथ ही इनपर एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी यूजर्स को मिलेगा। इस तरह ग्राहक इसे और भी कम कीमत पर खरीद पाएंगे।
कमाल! Realme लाई 240W का फास्ट चार्जर, लगाते ही फुल चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन
ऐसे हैं Realme 10 के स्पेसिफिकेशंस
Realme 10 में 6.4 इंच का सुपर AMOELD डिस्प्ले फुल HD+ रेजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ दिया गया है। फोन में 50MP मेन सेंसर के अलावा 2MP सेकेंडरी और तीसरा डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में 16MP सेल्फी कैमरा के अलावा MediaTek Helio G99 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी मिलती है। फोन को 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।