Sunday, April 20, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadget50MP कैमरे वाला Oppo फोन हुआ सस्ता, चौंका देगी कीमत, अमेजन की...

50MP कैमरे वाला Oppo फोन हुआ सस्ता, चौंका देगी कीमत, अमेजन की धमाकेदार डील


ऐप पर पढ़ें

10 हजार रुपये में नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन की लिमिटेड टाइम डील को आप मिस नहीं कर सकते। इस धमाकेदार डील में पिछले साल लॉन्च हुआ Oppo A38 स्मार्टफोन जबर्दस्त ऑफर के साथ मिल रहा है। 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 10,999 रुपये है। सेल में आप इसे 999 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

इस डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 10 हजार रुपये हो जाएगी। कंपनी इस फोन पर बंपर एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला एक्सट्रा डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। फोन की ईएमआई 533 रुपये से शुरू हो रही है। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

ओप्पो के इस फोन में 1612×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 720 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। फोन 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे रही है।

सैमसंग लाया 50MP कैमरा वाला नया 5G फोन, कीमत भी कम, हर कोई करेगा ऑर्डर

इनमें 50 मेगापिक्सल के एआई मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर शामिल है। फोन में ऑफर किया जा रहा फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाला यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments