[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
15 से 20 हजार रुपये की रेंज में नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो Oppo A77s आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP कंपनी की वेबसाइट पर 22,999 रुपये है। ऑफर के तहत इस फोन को कंपनी 17,999 रुपये में खरीदने का मौका दे रही है। खास बात है कि फोन पर आपको 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इस डिस्काउंट के लिए आपको ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। इन दोनों ऑफर के साथ फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 6500 रुपये का हो जाता है।
ओप्पो A77s के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 720×1612 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जाने वाले यह डिस्प्ले 90Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 600 निट्स तक का है। फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में अड्रीनो 610 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 680 दे रही है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन में दिए गए रियर कैमरे से आप 30 fps पर 1080 पिक्सल वाले फोटो-वीडियो शूट कर सकते हैं।
240W वाले फोन का जलवा, सेल शुरू होते ही हुआ आउट-ऑफ-स्टॉक, कंपनी हैरान
फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 33 वॉट की SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ColorOS 12.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 ac/a/b/g/n/, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-C, GPS और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
[ad_2]
Source link