[ad_1]
हाइलाइट्स
भगवान राम की नगरी अयोध्या में भव्य व दिव्य दीपोत्सव की तैयारी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे ऐतिहासिक बनाने के निर्देश दिए.
21 लाख दीपक रामनगरी के 51 घाटों पर जलाए जाने का बना प्लान.
अयोध्या. खबर अयोध्या से है भगवान राम की नगरी में प्रतिष्ठित दीपोत्सव की तैयारी भव्यता के साथ शुरू कर दी गई है. इस बार का दीपोत्सव बेहद खास होने जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर में राम लला के विराजमान होने से पहले इस उत्सव को ऐतिहासिक बनाने के निर्देश दिए हैं. 21 लाख दीपक रामनगरी के 51 घाटों पर जलाए जाएंगे तो वहीं रामनगरी में परंपरागत निकलने वाली भगवान राम के जीवन पर आधारित प्रसंग की झांकियां की शोभायात्रा एक बार फिर खास होगी.
इस बार दिल्ली के सभी मुस्लिम कारीगर राम लला के नगरी में भगवान राम के जीवन पर आधारित झांकियां बना रहे हैं. 11 झांकियां रामलला के जीवन पर आधारित प्रसंग पर बनाई जानीं हैं. भगवान राम के जीवन पर आधारित प्रसंग की झांकियां बनाने वाले मुस्लिम कारीगर अपने आप को सौभाग्यशाली बता रहे हैं.
अयोध्या में इस बार दीपोत्सव बेहद भव्य होगा लिहाजा हर छोटी-छोटी चीजों को बड़ी ही बारीकी से भव्यता देने का प्रयास किया जा रहा है. इस बार दिल्ली के गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजपथ की झांकियां बनाने वाली कारीगर रामनगरी में दीपोत्सव केबीच निकलने वाली शोभा यात्रा की झांकियां बना रहे हैं. ये झांकियां बेहद खास होंगीं. इसके साथ ही इस बार राम की नगरी राजपथ के तरह ही चौड़ी चौड़े मार्ग से सुसज्जित होगी, ऐसे में शोभा यात्रा उसमें सवार कलाकार अपने में अद्भुत और अलौकिक छवि का प्रदर्शन करेंगे.
भगवान राम की नगरी अयोध्या का दीपावली उत्सव बेहद विशेष होगा. धार्मिक मान्यता है कि लंका पर विजय करके भगवान राम अयोध्या वापस आए थे तो अयोध्यावासियों ने दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया था. एक बार फिर भगवान अपने भव्य महल में विराजमान होने जा रहे हैं, ऐसे में यह दीपोत्सव अनूठा होगा. 21 लाख से ज्यादा दीपक रामनगरी के घाटों पर जलाए जाएंगे तो अयोध्या के मठ मंदिर भी इस पर्व के साक्षी होंगे प्राण प्रतिष्ठा के पहले सातवां दीपोत्सव बेहद भव्य और दिव्य होने वाला है.
.
Tags: Ayodhya Deepotsav, Ayodhya Ram Temple, UP news, Yogi Sarkar Deepotsav
FIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 15:48 IST
[ad_2]
Source link