Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeBusiness52 हफ्ते के हाई पर पहुंचे इन सरकारी बैंकों के स्टॉक, शेयर...

52 हफ्ते के हाई पर पहुंचे इन सरकारी बैंकों के स्टॉक, शेयर बाजार में गिरावट के बीच भर रहे उड़ान


ऐप पर पढ़ें

आज शेयर बाजार में गिरावट के बीच बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब एंड सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक जैसे सरकारी बैंकों के शेयर 52 हफ्ते के नईं ऊंचाई को छुआ। बैंक ऑफ बड़ौदा आज जहां 175.95 रुपये का नया हाई बनाया वहीं, पंजाब एंड सिंध बैंक भी 25.90 रुपये पर पहुंच गया। यह इसका 52 हफ्ते का नया हाई है।

पंजाब नेशन बैंक के शेयरों में आज भारी खरीदारी दिख रही है। आज पीएनबी के शेयर भी 56.95 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। यह इसका 52 हफ्ते का उच्च स्तर है। इसका लो 28.05 रुपये है, जो 20 जून 2022 को बनाया था।

यह भी पढ़ें:Stock Market Update: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 62400 के नीचे और निफ्टी 18600 के करीब

बता दें बैंक निफ्टी में आज कमजोरी के बावजूद इन बैंकों के शेयर उड़ान भर रहे हैं। दरअसल इन बैंकों का सितंबर तिमाही के नतीजे काफी अच्छे रहे और इनका एनपीए भी घटा है। इस वजह से निवेशक PSU बैंक शेयरों के प्रति आकर्षित हुए हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदाशेयर प्राइस : अगर रिटर्न की बात करें तो बैंक ऑफ बड़ौदा शुरुआती कारोबार में 2.12 फीसद ऊपर 175.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था। पांच दिन में यह 4.71 और पिछले एक महीने में 10.93 फीसद रिटर्न दे चुका है। इस साल अब तक इसने 109 फीसद से अधिक का बंपर रिटर्न दे चुका है।

 पंजाब एंड सिंध बैंक

अगर पंजाब एंड सिंध बैंक की बात करें तो आज यह 5.40 फीसद ऊपर कारोबार कर रहा था। पिछले 5 दिन में इसने 22.46 फीसद का बंपर रिटर्न दिया है। वहीं, एक महीने में 40 फीसद से अधिक रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस साल अब तक इसने 57 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है।

यूनियन बैंक: आज यूनियन बैंक के शेयर शुरुआती कारोबार में ही 7 फीसद से अधिक उछल चुके हैं।  शुरुआती कारोबार में यह 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गया। पांच दिन में यह 6 फीसद से अधिक उछला है। वहीं, एक महीने में 47 फीसद से अधिक उड़ान भरा है। अगर इस साल अबत के प्रदर्शन की बात करें तो यह स्टॉक 96 फीसद से अधिक रिटर्न दे चुका है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments