Stock To Buy: पॉलिसी बाजार ऑपरेटर पीबी फिनटेक (PB fintech) के शेयरों में इस साल बिकवाली हावी रहा है। न्यू ऐज टेक शेयर इस साल अब तक 53% तक गिरा है। हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट इसे खरीदारी का मौका बता रहे हैं और इस दांव लगाने की सिफारिश की है। आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान पीबी फिनटेक के शेयर 436.85 रुपये तक के लो पर पहुंच गए थे।
एक्सपर्ट ने दिया ₹550 का टारगेट
घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म एडलवाइस (Edelweiss) ने कहा कि ऑनलाइन फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स सेक्टर आने वाले दिनों ग्रो करेगा और पॉलिसीबाजार (पीबी) (Policy Bazaar (PB Fintech) Share) खुद को तैयार कर रहा है। इस पॉजिटिव असर शेयरों पर पड़ सकता है। वैकल्पिक चैनलों-अपॉइंटमेंट्स और पीओएसपी में निवेश करने की पीबी की रणनीति, न केवल वाॅल्यूमें में वृद्धि करती है, बल्कि इसकी सौदेबाजी की शक्ति को भी मजबूत करती है। ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है, ‘अपने हालिया सुधार के बाद स्टॉक FY23E/FY24E EV/7.2x/5.7x की बिक्री पर कारोबार कर रहा है। आने वाले दिनों में यह शेयर ₹550 के पार जा सकता है।” ब्रोकरेज हाउस ने पॉलिसीबाजार के शेयरों पर ‘बाय’ रेटिंग दी है और ₹550 प्रति शेयर के DCF टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू किया है। बता दें कि कंपनी के मैनेजमेंट का मानना है कि नवीनीकरण राजस्व में 85% से अधिक का ईबीआईटीडीए मार्जिन है और अपॉइंटमेंट चैनल भी एनपीवी-पॉजिटिव होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- छोटे भाई अनिल अंबानी की दिवालिया कंपनी खरीदेंगें मुकेश अंबानी, जमा किए ₹3720 करोड़
पिछले साल आया था आईपीओ
पॉलिसीबाजार के शेयरों ने पिछले साल नवंबर में अपनी शुरुआत की थी। पिछले नवंबर में अपने ऑल टाइम हाई से शेयर अब तक लगभग 70 प्रतिशत तक गिर गए हैं। पॉलिसी बाजार का स्टॉक 436.85 रुपये पर आ गया है जो कि 17 नवंबर 2021 को ऑल टाइम हाई 1470 रुपये पर था। इस साल 2022 में यह शेयर अब तक 53% से अधिक टूट गया है। बता दें कि पॉलिसी बाजार का शेयर 1,150 रुपये के लिस्टिंग प्राइस से 62 प्रतिशत नीचे कारोबर कर रहा है। स्टॉक ने 15 नवंबर 2021 को आईपीओ इश्यू प्राइस 980 रुपये से 17 प्रतिशत के प्रीमियम पर अपनी शुरुआत की थी।
(Disclaimer: ऊपर दिए गए सिफारिशें ब्रोकिंग कंपनी के हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। निवेश से पहले एडवाइजर की सलाह जरूर लें)