ऐप पर पढ़ें
Samsung 55-inch at Big Discount: भारत के मिड-रेंज स्मार्ट टीवी बाजार में सैमसंग की काफी अच्छी पकड़ है। ऐसे यदि आप शानदार क्वालिटी वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो अमेजन की ये डील आपके लिए है। अमेजन 55-इंच सैमसंग क्रिस्टल टीवी को भारी छूट पर बेच रहा है। ये टीवी अब तक की सबसे कम कीमत पर सेल में उपलब्ध है। चलिए आपको डिटेल में बताते हैं इस पर मिलने वाले सभी ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में:
Jio का जबरदस्त प्लान! 50 रुपये ज्यादा खर्च कर पाएं 15GB एक्स्ट्रा डेटा, कीमत 400 से कम
Samsung 55-inch Crystal 4K TV पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट
55 इंच का सैमसंग क्रिस्टल टीवी जिसका एमआरपी 64,900 रुपए है वो अमेजन पर 16,910 रुपये के डिस्काउंट के बाद 47,990 में बेचा जा रहा है। इसके अलावा ई-कॉमर्स साइट एचडीएफसी बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर 3,000 तत्काल छूट दे रही है। प्रमुख बैंक कार्डों पर नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी उपलब्ध है। इसके अलावा, एक पुराने टीवी के बदले 2,500 रुपये तक बचा सकते हैं।
खुलासा! Amazon Prime Day Sale में हैवी डिस्काउंट पर मिलेंगे ये 5G स्मार्टफोन, जमकर बरसेंगे ऑफर्स
Samsung 55-inch Crystal 4K TV की खासियत
- इस टीवी में 4K UHD रिजॉल्यूशन है और रिफ्रेश रेट 60 Hertz है। टीवी का डिस्प्ले Ultra HD (4k) है जिसमें LED पैनल लगा है।
- टीवी में कनेक्टिविटी के लिये 3 HDMI और 1 USB पोर्ट दिया है। टीवी का एयर स्लिम डिजायन है साथ ही इसमें ऑटो गेम मोड है।
- इसमें 20 Watts का साउंड आउटपुट है जिसमें Dolby Digital Plus और Q Symphony के साथ पावरफुल स्पीकर दिये हैं।
- इस टीवी में वॉइस अस्सिटेंट का फीचर है साथ ही स्क्रीन मिररिंग कर सकते हैं। टीवी में सभी प्राइम एप आप देख सकते हैं।